Rewa’s new DIG reached Gadra village late at night | देर रात रीवा के नए डीआईजी गड़रा गांव पहुंचे: मऊगंज में दोहरे हत्याकांड स्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित परिवार से मिले – Mauganj News

रीवा जोन के नवनियुक्त डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने बुधवार रात को शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का दौरा किया। उन्होंने 15 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
.
ग्रामीणों के हमले से युवक सहित ASI की मौत हो गई थी
गड़रा गांव में 15 मार्च को हुई घटना में आदिवासियों ने सनी द्विवेदी नामक युवक को घर में बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी थी। जब बचाव के लिए पुलिस टीम पहुंची, तो उस पर भी हमला किया गया। इस हमले में पुलिस लाइन में तैनात एएसआई रामचरण गौतम शहीद हो गए। एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका इलाज अभी भी चल रहा है।
देर रात डीआईजी गड़रा गांव पहुंचे।
घटना के बाद सरकार ने कलेक्टर-एसपी को हटाया था
इस गंभीर घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर और रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय को हटा दिया गया।
डीआईजी ने कहा- मऊगंज में पुलिस बल की कमी दूर की जाएगी
डीआईजी चंदेल ने कल 25 मार्च को पदभार संभाला था। मऊगंज जिले में पुलिस बल की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसे ही बल उपलब्ध होगा, आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
Source link