An elderly woman was cheated of Rs 10 lakh in Gwalior | ग्वालियर में बुजुर्ग महिला से 10 लाख की ठगी: जमीन के नाम पर रुपए लिए, फर्जी एफडी थमाकर फरार; दो आरोपियों पर केस – Gwalior News

ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला के साथ 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
.
नरवर मगरौनी की 73 वर्षीय रामरती बघेल से डबरा निवासी रामकुमार बघेल और नारायण विहार कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राठौर ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर 10 लाख रुपए लिए। आरोपियों ने महिला को झांसा दिया कि वे रुपयों पर ज्यादा ब्याज दिलाकर धन को दोगुना कर देंगे।
जब महिला ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने जना स्माल फाइनेंस बैंक की एक फर्जी एफडीआर थमा दी। यह एफडीआर उर्मिला कुशवाह के नाम की थी, जिसमें गलत तरीके से रामरती का नाम जोड़ा गया था। बैंक में जांच करने पर एफडीआर के फर्जी होने का पता चला।
पीड़िता ने पहले थाने में शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर वह न्यायालय गईं। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Source link