कभी होटल में करते थे काम, फिर दोस्तों से उधार पैसे लेकर शुरू किया बिजनेस, आज करोड़ों की कंपनी के हैं मालिक

Last Updated:
पूर्णिया का ये युवा कभी पैसों की तंगी से परेशान होकर होटल में काम करता था लेकिन हौसले बुलंद हो तो कौन हरा सकता है. आज वह अपनी मेहनत के दम करोड़ों की कंपनी का मालिक है और दूसरों को रोजगार दे रहा है.
माँ सीता ट्रेडर्स के मालिक मुकेश कुमार अपने स्टाफ को निर्देश देते
हाइलाइट्स
- मुकेश कुमार आजाद ने होटल में काम से की थी शुरुआत.
- अब करोड़ों की कंपनी के मालिक बनकर दे रहे रोजगार.
- मखाना व्यापार से 1 करोड़ का सालाना टर्नओवर.
पूर्णिया. कहते हैं कि अगर आपके सपने बड़े हो और ऊंचे हो तो मंजिल मिल ही जाती है. अक्सर कई लोग पढ़ाई करने के बाद सिर्फ नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो कई लोग ऐसे हैं जो पढ़ाई को नौकरी करने के लिए करते हैं लेकिन कई लोग पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं बल्कि वह बड़े बिजनेसमैन बनना चाहते हैं जिससे एक साथ कई लोगों को रोजगार दे सके.
ऐसी ही कहानी है पूर्णिया के इस युवा की, जिन्होंने अपनी पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने के बजाय बड़ा व्यापारी बनने का सोचा और आज अपनी मेहनत और लगन के बलबूते करोड़ों की कंपनी के मालिक बनकर कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं. चलिए आगे विस्तार से बताते हैं. दरअसल, पूर्णिया जिला के हरदा बाजार स्थित मां सीता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मुकेश कुमार आजाद ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि पहले कभी गरीबी और आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उन्हें होटल में काम करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़ा बिजनेसमैन बनने का सोचा इसके बाद उन्होंने अपने घर के आर्थिक हालात को देखते हुए दोस्त रिश्तेदारों से उधार पैसे लेकर उन्होंने मखाना व्यापार की शुरुआत की.
लोगों को दिया रोजगार
उन्होंने कहा कि उनकी इस मां सीता ट्रेडर्स कंपनी में पूर्णिया के स्थानीय किसानों से मखाना की खरीदारी करते हैं और अपने वर्कशॉप पर उस मखाना को साफ सफाई के साथ पैकिंग कर पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं. रोजाना 5 क्विंटल तक मखाना तैयार करते हैं और इस मखाना को पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में डिमांड के मुताबिक बेचते हैं. जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है.
अब करोड़ में टर्नओवर
हालांकि, हरदा बाजार स्थित मां सीता ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मुकेश कुमार आजाद कहते हैं उन्होंने अपनी इस कंपनी की शुरुआत महज 2.5 लाख रुपए से की थी लेकिन अभी इस कंपनी का सालाना टर्नओवर 1 करोड़ तक है. वहीं इस कंपनी में 15 से 20 लोगों को नियमित तौर पर रोजगार मिल जाता है. उन्होंने कहा कि आने वाले महज कुछ महीनो में और भी कई लोगों को रोजगार देंगे जिससे उन्हें ज्यादा खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार देकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. नौकरी करने वाले लोग तो सिर्फ खुद के लिए जीते हैं लेकिन अगर कोई बड़ा बिजनेसमैन होता है तो उसके सहारे कई लोगों का जीवन यापन आसानी से हो जाता है ऐसे में उन्हें व्यापार करने में खूब मजा आता है.
आपको भी लेना हो मखाना तो करें फोन
वहीं उन्होंने कहा कि उनके हरदा बाजार स्थित मां सीता ट्रेडर्स कंपनी में लोगों को मात्र ₹1000 प्रति किलो के दर से मखाना की शुरुआत हो जाती है. अलग-अलग मखाना के अलग-अलग साइज और अलग-अलग गुणवत्ता को देखते हुए अलग-अलग रेट निर्धारित हैं. वहीं अगर आप भी मखाना की खरीदारी करना चाहते है तो आप इस 6202692656,9471048912 पर फोन कर मखाना की खरीदारी कर सकते हैं.
Source link