Troubled by debt, the businessman consumed poison | व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर खाया जहर: शिवपुरी के गल्ला व्यापारी की इंदौर ले जाते समय मौत, आखिरी बयान में बताया बाजार का दबाव – Shivpuri News

शिवपुरी में एक गल्ला व्यापारी ने कर्ज के दबाव में सल्फास खाकर जान दे दी। बैराड़ निवासी शैलेन्द्र गुप्ता (50) ने बुधवार दोपहर को अपने घर में यह कदम उठाया।
.
परिजनों ने तुरंत शैलेन्द्र को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इंदौर ले जा रहे थे। रास्ते में कोलारस के पास उनकी मौत हो गई।
कर्ज के बोझ में था व्यापारी शैलेन्द्र के परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है। वे शिवपुरी के एबी रोड और फिजिकल रोड पर मकान के मालिक थे। व्यक्तिगत रूप से वे कर्ज के बोझ में थे। मृतक ने अपने आखिरी बयान में बाजार के दबाव का जिक्र किया। किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया।
नायब तहसीलदार ने मृतक के अंतिम बयान दर्ज किए हैं। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है। कई प्रमुख व्यापारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source link