[ad_1]
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों ने तौल कांटे में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि मंडी समिति द्वारा संचालित हरिओम तौल कांटे पर प्रति ट्रैक्टर 30 किलो कम किया गया। ऐसा अन्य ट्रैक्टरों से भी करने की बात कही।
.
सालरी गांव के किसान रामलाल सोंधिया ने बताया कि वे मंडी आने से पहले फलोदी धर्मकांटे पर अपना गेहूं तुलवा कर आए थे। उनके प्रत्येक ट्रैक्टर में 20 क्विंटल गेहूं था। मंडी में तौल के दौरान प्रति ट्रैक्टर में 19 क्विंटल 70 किलो वजन आया। इस तरह तीनों ट्रैक्टर में कुल 90 किलो गेहूं कम निकला।

किसान की शिकायत पर तौल कांटे के कर्मचारी विष्णु मेवाड़े ने अभद्र व्यवहार किया। मंडी समिति और एसडीएम से इसकी शिकायत की गई। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे तहसीलदार सोनू गुप्ता ने नाप-तौल प्रभारी से जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कांटे को सील करने का आश्वासन दिया।
मंडी के नए नियमों के अनुसार 7 साल से अधिक पुराना इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा नहीं लगाया जा सकता लेकिन खिलचीपुर में 15 साल पुराना निजी ठेकेदार का तौल कांटा टेंडर पर लगा हुआ है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
[ad_2]
Source link



