देश/विदेश

चीन के दुश्मन को ट्रंप ने थमा दिया ‘तूफान’, जिनपिंग की आर्मी की फूलने लगीं सांसें, आखिर ये इतना खतरनाक क्यों?

Last Updated:

अमेरिकी सेना ने फिलीपींस में टाइफून मिसाइल सिस्टम तैनात किया, जिससे चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह सिस्टम टॉमहॉक और एसएम-6 मिसाइलें लॉन्च कर सकता है. तैनाती से क्षेत्रीय तनाव बढ़ा है.

फिलीपींस में अमेरिकी टाइफून मिसाइल सिस्टम क्या है जिसने चीन को चिंतित कर दिया है. (Image:AP)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने फिलीपींस में टाइफून मिसाइल सिस्टम तैनात किया.
  • टाइफून सिस्टम टॉमहॉक और एसएम-6 मिसाइलें लॉन्च कर सकता है.
  • चीन ने टाइफून सिस्टम की तैनाती पर कड़ी आपत्ति जताई.

मनीला. हाल ही में अमेरिकी सेना ने फिलीपींस में टाइफून मिसाइल सिस्टम की तैनाती की. जिस पर चीन ने कड़ी आपत्तियां जाहिर की हैं. जिससे इंडो-पैसिफिक इलाके में बढ़ते सैन्य तनाव को उजागर हो गया है. टाइफून सिस्टम, टॉमहॉक लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल और एसएम-6 एयर-डिफेंस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है. इसने इलाके में रणनीतिक संतुलन को महत्वपूर्ण रूप से बदल दिया है. उत्तरी लुजोन में मिसाइल सिस्टम की तैनाती के साथ, इसकी रेंज दक्षिण चीन सागर, ताइवान और मुख्य भूमि चीन के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है. जिससे बीजिंग की सुरक्षा चिंताएं और बढ़ गई हैं.

चीन के मुखर विरोध और इस मिसाइल सिस्टम को हटाने की मांग के बावजूद, अमेरिकी और फिलीपीनी अधिकारियों ने तैनाती का बचाव किया है. यह कहते हुए कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच बेहतर निवारक क्षमताओं की जरूरत है. हालांकि अमेरिकी सेना ने कहा है कि वह फिलीपींस में आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान टाइफून सिस्टम का लाइव-फायर परीक्षण नहीं करेगी. फिर भी यह सिस्टम क्षेत्र में रणनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. टाइफून तैनाती का विवाद अमेरिका और चीन के बीच बड़े पैमाने पर शक्ति संघर्ष को दिखाता है. जिसका क्षेत्रीय सुरक्षा और गठबंधनों पर प्रभाव पड़ता है.

टाइफून मिसाइल सिस्टम क्या है?
टाइफून मिसाइल सिस्टम को लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने अमेरिकी सेना के लॉन्ग रेंज प्रिसिजन फायर प्रोग्राम के तहत विकसित किया है. सेना के प्रिसिजन स्ट्राइक मिसाइल और लॉन्ग-रेंज हाइपरसोनिक वेपन सिस्टम के बीच की खाई को भरने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. यह दो प्रकार की मिसाइलें दागने में सक्षम है: टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, जिसकी रेंज लगभग 2,000 किमी (1,240 मील) है, और एसएम-6, जो दुश्मन के जहाजों, विमानों और आने वाली मिसाइलों को निशाना बना सकती है.

हम तोपों से बात करते हैं…ISIS का जेलेंस्की के बहाने ट्रंप पर निशाना, बड़े हमले के खौफ में अमेरिका

इस सिस्टम को पहली बार सलाकनिब 2024 संयुक्त सैन्य अभ्यास के हिस्से के रूप में फिलीपींस में तैनात किया गया था. जिसमें अमेरिकी और फिलीपीनी बल शामिल थे. इसे एक अमेरिकी वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर के माध्यम से उत्तरी लुजोन के एक हवाई क्षेत्र में ले जाया गया, जहां इसे सैन्य अभ्यासों में शामिल किया गया. जबकि सिस्टम का लाइव-फायर अभ्यासों में उपयोग नहीं किया गया है, फिलीपीनी सैनिकों को इसके संचालन और रखरखाव पर प्रशिक्षण दिया गया है.

homeworld

चीन के दुश्मन को ट्रंप ने थमाया ‘तूफान’, जिनपिंग आर्मी की फूलने लगीं सांसें


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!