If no action is taken in 10 days, we will protest | 10 दिन में कार्रवाई न होने पर करेंगे प्रदर्शन: बसपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को दी चेतावनी; बोले- दलितों के खिलाफ हो रही घटनाएं – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मेला ग्राउंड से रैली निकालकर एसपी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। बुधवार को उन्होंने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
.
बसपा जिला अध्यक्ष डीडी अहिरवार ने बताया कि पिछले एक महीने में दलित समाज के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं। 10 दिन में कार्रवाई न हुई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे। एसपी अगम जैन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात की।
पहला मामला : बेड़ी गांव का है, जहां 22 मार्च को 13 वर्षीय अंशु अहिरवार किराना सामान खरीदने राम शुक्ला की दुकान गया था। आरोप है कि दुकानदार ने सामान चुनने पर छात्र के साथ मारपीट की, जिसके बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार ने कहा लवकुश नगर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।
दूसरा मामला : बसंतपुर तिराहे का है, जहां राजाराम अहिरवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। पीड़ित वर्तमान में ग्वालियर में भर्ती है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Source link