किट्टी पार्टी में तारीफें मिलीं, अब घर से तेलुगु व्यंजन बेचकर लाखों कमा रहीं रेवती देवी

Last Updated:
Home Food Business: भोपाल की रेवती देवी ने किट्टी पार्टी में अपने बनाए तेलुगु व्यंजनों से सबका दिल जीता और वहीं से शुरू हुआ उनका बिजनेस. आज घर बैठे ही कमा रही हैं लाखों रुपये.
रेवती देवी कई महीनों से लोगों को पारंपरिक तेलुगु व्यंजन खिला रही है.
हाइलाइट्स
- भोपाल की रेवती देवी ने किट्टी पार्टी से फूड बिजनेस शुरू किया.
- रेवती के तेलुगु व्यंजन भोपाल में लोकप्रिय हो रहे हैं.
- रेवती घर बैठे लाखों रुपये कमा रही हैं.
“जब स्वाद में हो आत्मा की खुशबू, तो पहचान बन ही जाती है…”
भोपाल की रहने वाली रेवती देवी ने यही साबित कर दिखाया. कभी एक किट्टी पार्टी में अपने हाथ के बने तेलुगु व्यंजन परोसने वाली रेवती आज अपना खुद का घरेलू फूड बिजनेस चला रही हैं—वो भी इतना सफल कि महीने के लाखों रुपये कमा रही हैं.
इंद्रपुरी इलाके में रहने वाली रेवती देवी ने बताया कि शुरुआत सिर्फ एक संक्रांति मिलन समारोह से हुई थी, जब उन्होंने अपने घर के पारंपरिक तेलुगु डिशेस मेहमानों को परोसे. लोगों को स्वाद इतना भाया कि सबने सलाह दी, “आपको तो इसे बेचकर बिजनेस करना चाहिए.” और फिर क्या, रेवती ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
रेवती के बनाए पुलिहोरा (नींबू चावल), हरिसेलु, झंटीकुलु, पुनुगुलु, परमान्नम और खासकर काली उड़द दाल से बना सुन्नदुलु लड्डू आज भोपाल में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके व्यंजन प्राकृतिक सामग्री, देशी घी और घरेलू मसालों से बनाए जाते हैं—जिसमें स्वाद के साथ सेहत भी छिपी है.
एक दिलचस्प किस्सा रेवती ने शेयर किया—एक प्रशासनिक अधिकारी को उनके हाथ का खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने दो-दो किलो व्यंजन मंगवाए और अपने स्टाफ को भी रेवती के बारे में बताया. तब से अब तक उनके ऑर्डर की लिस्ट लंबी होती जा रही है.
सुन्नदुलु लड्डू सबसे ज्यादा बिकने वाला आइटम है, जिसे लोग स्वाद और पौष्टिकता के लिए खास तौर पर पसंद कर रहे हैं. वहीं, रेवती की अनारसी, जो चावल के आटे, तिल और अजवाइन से बनाई जाती है, भी स्नैक लवर्स को खूब भा रही है.
रेवती की कहानी सिर्फ एक महिला के हुनर की नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास की है जो एक छोटी सी तारीफ से बड़े सपने में बदल जाती है.
Source link