राणा सांगा पर ‘गदर’, सपा सांसद के घर हमले के बाद अभी क्या है हालात? बुलडोजर लेकर पहुंची थी करणी सेना

सपा सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े।
मेवाड़ के वीर शासक राणा सांगा के शौर्य पर सवाल उठाकर सपा सांसद फंस चुके हैं। आगरा में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर भारी गदर मच गया है। करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ सपा सांसद के घर आ धमके। हमले को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुलडोजर लेकर पहुंचे थे करणी सेना के प्रदर्शनकारी
राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना बुलडोजर लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मारपीट तक हो गई। प्रदर्शकारी राज्यसभा सांसद के घर घुसना चाहते थे। गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस रोक रही थी तो प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा उग्र हो रहे थे। हंगामा और मारपीट के दौरान इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवाले घायल भी हो गए हैं।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की।
आगरा में मचे बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं के गुस्से के सामने जो आया, उसे तहस-नहस कर दिया। सपा सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी करणी सेना के कार्यतर्ताओं ने अपना गुस्सा निकाला। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से रामजी लाल सुमन के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
करणी सेना और पुलिस में झड़प
पुलिस ने पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिर तोड़फोड़ करने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आगरा में हालात अभी काबू में है। सपा सांसद के घर के बाहर पुलिस ने मोर्चा संभल रखा है ताकी फिर से करणी सेना के कार्यकर्ता माहौल खराब करने की कोशिश ना करें।
क्या है ये पूरा विवाद?
करणी सेना के कार्यकर्ता राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन से नाराज थे। सपा सांसद ने राज्यसभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर बीते 21 मार्च को विवादित टिप्पणी की थी। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। इसके बाद से ही रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई नेताओं और संगठनों ने रामजी लाल सुमन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें-
कौन थे मेवाड़ के महान शासक राणा सांगा, क्यों उनको लेकर चल रहा है विवाद?
राणा सांगा के अपमान पर भड़की करणी सेना, सपा सांसद के खिलाफ किया इनाम का ऐलान