मध्यप्रदेश

TI who filed FIR against BJP district president has been line attached | भाजपा जिला अध्यक्ष पर FIR करने वाले टीआई लाइन अटैच: भाजपा नेता मुख्यमंत्री से मिले थे, उसके दो दिन बाद हुई कार्रवाई – Dindori News

डिंडौरी में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने शाहपुर थाना प्रभारी कुंवर सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद की गई है।

.

मामला 20 मार्च का है, जब वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम और ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हेमंत मरावी के बीच विवाद हुआ। आरक्षक ने मुख्यमंत्री के काफिले में नेताम की गाड़ी को रोक दिया था।

इसी रात आरक्षक की शिकायत पर थाना प्रभारी ने बिना जांच किए भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। जिला अध्यक्ष नेताम का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने के लिए कोई गाड़ी नहीं दी गई थी।

घटना के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष नेताम, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते समेत अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!