Festival of Agrawal Mahasangh of Vijaynagar, Indore | इंदौर के विजयनगर में अग्रवाल महासंघ महोत्सव: गणगौर बाना, फाग और भजन संध्या, महिलाओं ने गाए ईसर-गौरी के गीत – Indore News

गणगौर बाना और फाग महोत्सव में समाजजन
इंदौर के निपानिया स्थित ओम सांई गोयल रिसोर्ट में अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र का विशेष आयोजन हुआ। इस दौरान गणगौर बाना, फाग महोत्सव और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
.
कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल और आशा विजयवर्गीय मुख्य अतिथि रहे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल और अजय मंगल ने महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। रिंकी-नीरज गोयल, ज्योति-नीतेश बंसल, प्रीति-ऋषभ जैन और भावना-मनीष गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में फूलों की होली के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ। महिलाओं ने गणगौर का बाना निकाला और ईसर-गौरी के पारंपरिक गीत गाए।
हरि अग्रवाल, नंदकिशोर कंदोई, किरण-अतुल बंसल और राजेश कुंजीलाल गोयल सहित शहर के विभिन्न अग्रवाल संगठनों के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महिला आयोजन समिति में रेखा-किशोर गोयल, सरिता-अजय अग्रवाल, मेघा-विनय गुप्ता, किरण-प्रमोद अग्रवाल और कविता-मनीष गर्ग ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालीं। कार्यक्रम के अंत में अजय मंगल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Source link