Home मध्यप्रदेश Preparations for Ram Navami at Ranjit Hanuman Temple | इंदौर में रणजीत...

Preparations for Ram Navami at Ranjit Hanuman Temple | इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर में रामनवमी की तैयारी शुरू: मथुरा-वृंदावन से शीश महल तैयार करने आज आएंगी टीम – Indore News

36
0

[ad_1]

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में रामनवमी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रामनवमी पर मंदिर को शीश महल की तरह सजाया जाएगा। बुधवार को मथुरा-वृंदावन से टीम भी मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद शीश महल को तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा।

.

रणजीत हनुमान मंदिर में हर आयोजन को पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। रामनवमी का पर्व और हनुमान जन्मोत्सव का पर्व भी इस साल पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। रामनवमी पर इस बार शीश महल तैयार किया जाएगा। शीश महल में भगवान अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

इन वस्तुओं से तैयार होगा शीश महल

मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि पूरे मंदिर को बंगाली कलाकारों द्वारा महल के रूप में सजाया जाएगा। विशेष रूप से प्रभु श्रीराम जी के महल की कलाकृति को शीश के झरोखे, झूमर, पर्दे व डिजाइनर आर्टिकल का इस्तेमाल कर सजाया जाएगा। महल को तैयार करने में उपयोग होने वाली वस्तुओं में लकड़ी लगभग 7000 रनिंग फिट, कपड़ा अनुमानित (600—700 मीटर), विभिन्न प्रकार के कांच के कट पीस से डिजाइन बनाई जाएगी और इसे सुंदरता प्रदान करने के लिए डिजाइनर आर्टिकल का इस्तेमाल किया जाएगा।

रणजीत हनुमान मंदिर हर वर्ष सुंदर सजावट जाती है।

रणजीत हनुमान मंदिर हर वर्ष सुंदर सजावट जाती है।

बुधवार को आएंगी टीम

पं.व्यास ने बताया कि मंदिर को सजाने का काम करने की टीम बुधवार को इंदौर आएंगी। मथुरा-वृंदावन से 10 कलाकारों की टीम मंदिर पहुंचेगी। वे मंदिर परिसर में रहकर ही यहां पर लड़की से फ्रेम बनाने का काम करेंगे। फ्रेम तैयार होने के बाद उस पर कपड़ा व अन्य वस्तुएं लगाने का काम किया जाएगा।

जिम्मेदारी सौंप दी गई है

पं.व्यास ने बताया कि बीते रविवार को हुई बैठक में भक्त मंडल के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है। मंदिर में लाइन की व्यवस्था से लेकर पानी, कूलर, शरबत आदि की व्यवस्थाओं को लेकर सभी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। बड़ी संख्या में भक्त रामनवमी पर भगवान के दर्शन करने आते है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here