Home अजब गजब गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म की...

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों पर बरसाई गईं गोलियां, 3 की मौत

37
0

[ad_1]

आरा रेलवे स्टेशन में तीन की मौत से मची अफरा-तफरी
Image Source : INDIA TV
आरा रेलवे स्टेशन में तीन की मौत से मची अफरा-तफरी

बिहार के भोजपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरा रेलवे स्टेशन मंगलवार रात 8 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। स्टेशन पर एक युवक ने युवती और उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मार कर भी आत्महत्या कर ली।

रेलवे स्टेशन में मची अफरा-तफरी

एक साथ तीन लोगों की मौत की घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 की सीढ़ियों पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पहले से युवक और युवती के बीच कुछ ना कुछ संबंध रहा है। इसको लेकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल जांच की बात कही है। 

तीनों मृतकों की हुई पहचान

नवादा के एसएचओ विपिन बिहारी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है। मृतकों की पहचान अमन कुमार असनी, अनिल कुमार और आयुषी भेलाई के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

रिपोर्ट- मनीष सिंह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here