Home मध्यप्रदेश Katni News: Young Man Commits Suicide After Selection In Army – Katni...

Katni News: Young Man Commits Suicide After Selection In Army – Katni News

36
0

[ad_1]

मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज में मर रहा हूं। यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र चरगवां निवासी युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आते ही पुलिस ने जांच करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- कूनो से बाहर निकले चीतों पर हमला, Video

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रविदास सिंह बताया जा रहा है जोकि स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चरगवां निवासी है। युवक सेना की तैयारियों को लेकर जबलपुर में रहता था। उसी दौरान उसकी पहचान सुजीत कुशवाहा से हुई और मदद के नाम पर 22 हजार रुपये का कर्ज लिया और शायद यही रवि की अंतिम भूल हुई दरअसल रवि का इसी दौरान सेना में सिलेक्शन हो गया। पता लगते ही सूदखोर रवि सिंह से 22 हजार के बदले डेढ़ लाख की डिमांड करने लगे।

ये भी पढ़ें- Dr. Richa Death Case: खुद को इंजेक्शन लगाकर छोड़ दी दुनिया, बेवफाई से परेशान थी डॉ. ऋचा; पुलिस ने किया खुलासा

रवि सिंह के दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे रवि का एक वीडियो मिला है। वीडियो में रवि बोल रहा है, ‘सॉरी मम्मी-पापा, मेरा सिलेक्शन आर्मी में हो गया है, इसके बाद भी मैं मर रहा हूं। इसकी वजह सुजीत कुशवाहा है, जिससे मैंने 22 हजार रुपये लिया थे, लेकिन वो अब डेढ़ लाख मांग रहा है। मुझे परेशान कर रहा है। इसलिए मैं जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं।’ अभिषेक ने बताया इसके बाद मैं और रवि के घर वाले रवि को गंभीर हालत में इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल ले गए। वहां रवि की बिगड़ती हालत देख जिला अस्पताल डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया, लेकिन रवि सिंह ने सिहोरा पहुंचते ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया है।

पूरे मामले पर कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि स्लिमानाबाद क्षेत्र के युवक की जहरीले पदार्थ खाने से मौत हुई है। मृतक रविदास सिंह का वीडियो समाने आया है। उसके सूदखोरी की व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की चैटिंग की जांच करवाते हुए आरोपी सुजीत कुशवाहा सहित एक अन्य के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here