[ad_1]

गांव के पांचों हैंडपंप बंद पड़े है।
राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के बघेली गांव में पिछले एक साल से पांचों हैंडपंप बंद पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि हैंडपंपों के आसपास कचरे के ढेर लग चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अ
.
मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकता
गांव के घीसालाल सौंधिया का कहना है कि गांव में कुल पांच हैंडपंप हैं, लेकिन सभी लंबे समय से बंद हैं। कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। मरम्मत के नाम पर कर्मचारी आते जरूर हैं, मगर बिना किसी सुधार के लौट जाते हैं।
PHE विभाग ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
इस मामले में खिलचीपुर PHE विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर विकास बघेल ने बताया कि ब्लॉक में कुल 1421 हैंडपंप हैं, जिनमें से 1220 चालू हालत में हैं। कुछ हैंडपंप स्थायी रूप से खराब हो चुके हैं, जबकि कई जलस्तर गिरने के कारण बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें बघेली गांव में सभी हैंडपंपों के बंद होने की जानकारी मिली है। हमारी टीम कल गांव जाकर जांच करेगी और संभव हुआ तो उन्हें चालू कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link



