[ad_1]
![]()
रतलाम नगर निगम का साधारण सम्मेलन आज 25 मार्च (मंगलवार) को निगम सभागार में होगा। सम्मेलन में वर्ष 2025-26 का आय-व्यय पत्रक (बजट) पेश किया जाएगा। इसके साथ शहर के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को लेकर भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने अपनी-अपनी रणनीत
.
सम्मेलन निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से होगा। सम्मेलन में सबसे पहले शहर का बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद अन्य प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा होगी। शहर से जुड़े कई अहम मुद्दों के प्रस्तावों पर चर्चा कर पास किया जाएगा। शहर के वार्ड क्रमांक 26 में फूल मंडी चौराहे से हाकीमवाडा तक की सडक का नाम हरमाला रोड से बदल कर विरांगना गुजरी माता पन्ना धाय रखा जाएगा।
सम्मेलन में नगर निगम की विकास शाखा द्वारा नगर सुधार न्यास की विभिन्न योजनाओं में 30 वर्ष की लीज पर आवंटित भूखंड/भवन की लीज समाप्त होने पर नए प्रावधानों के तहत आगामी 30 साल कर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। संपत्तिकर की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया जाएगा। शहर की प्रमुख सड़कों पर प्राइवेट पार्किंग शुरू की जाएगी।
मेला शुल्क भी बढ़ेगा अंबेडकर मांगलिक भवन भवन पोलोग्राउंड के पास जो खुली भूमि को निजी संस्थाओं से मेले व अन्य कार्यक्रम के लिए 1.30 रुपए वर्ग फिट के मान से शुल्क लिया जाता है। यह शुल्क 2023 से लिया जा रहा है। इसमें वृद्धि करते हुए 2 रुपए वर्ग फिट शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
इन स्थानों पर बनाई जाएगी पार्किंग चयनित टु व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन पार्किग स्थान साइंस कॉलेज गेट के पास (कालेज रोड), आजाद चौक (चांदनी चौक), डॉ. देवीसिंग की गली, धन जी बाई का नोहरा, काशी नाथ का नोहरा, लाडली लक्ष्मी लोकेंद्र भवन के सामने, सर्वानंद मार्केट के पीछे तथा आबकारी कंपाउंड पर पेड पार्किंग बनाई जाएगी।
टू व्हीलर से 10 रुपए दो घंटे एवं 4 व्हीलर से 25 रुपए दो घंटे के मान से प्रतिदिन शुल्क वसूला जाएगा। रात्रि में पार्किग स्थल पर टू व्हीलर से 25 रुपए एवं 4 व्हीलर से 100 रुपए लिए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।
[ad_2]
Source link

