[ad_1]

दमोह जिले में किसानों ने फसल नुकसान का मुआवजा मांगा है। पटेरा ब्लॉक में 21 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सोमवार शाम को भारतीय किसान संघ यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने पटेरा तहसीलदार को कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम
.
किसानों का कहना है कि कई स्थानों पर फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। उन्होंने आरबीसी की धारा 6-4 के तहत तत्काल मुआवजे की मांग की है।
इन गावों के किसानों ने दिया आवेदन
ज्ञापन देने पटेरा तहसील के कुआखेड़ा महदेला, रेवझाकला, बम्होरी, बमनपुरा, राजाबंदी, वमुरिया, रमगढ़ा, पालाअर्जुनी और बिलगुवां के किसान पहुंचे। इसके अलावा कुण्डलपुर, फतेहपुर, कोटा, मुड़ा, मुआरी, पड़रीसहजपुर, जमाटा, पटेरा, कुलुवा और पथरिया से भी किसान आए। छेवला दुबे, बिलाखुर्द, बर्रट, मड़िया टिकेत, कुड़ई, मंगोलपुर और बरखेरा वैस गांव के किसान भी तहसील पहुंचे।
फसलों का सर्वे कराने की मांग
किसानों ने फसलों का तत्काल सर्वे कराने की मांग की है। उनका कहना है कि ओलावृष्टि से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link



