Home मध्यप्रदेश A young man who went to take his bike in the parking...

A young man who went to take his bike in the parking lot was stabbed | रतलाम में पार्किंग में बाइक लेने गए युवक पर हमला: डॉक्टरों ने पीठ से निकाला चाकू; बदमाश भागे – Ratlam News

41
0

[ad_1]

माणक चौक पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। 

रतलाम शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही है। शुक्रवार रात शहर के चांदनीचौक स्थित आजाद चौक में बाइक लेने गए एक युवक को दो अज्ञात युवक चाकू मार कर भाग गए। चाकू से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। पीठ में घूसे चाकू को डॉक्टरों ने निकाला।

.

चांदनीचौक में एक ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले योगेश (30) पिता श्यामलाल राठौड़ घर जाने के लिए मार्केट में बने आजाद चौक में अपनी बाइक लेने गया। वहां पर पहले से मौजूद दो युवकों ने उसे पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान चांदनीचौक में ही काम करने वाले बादल जाट व मयंक सिंह भी अपनी बाइक लेने गए। उन्होंने देखा तो बचाने की कोशिश की, लेकिन चाकू मारने वाले लड़कों ने उन पर चाकू लहराया। इससे वह पीछे हो गए।

योगेश को चाकू मारकर दोनों हमलावर भाग गए। बादल व मयंक के शोर मचाने के बाद अन्य लोग आए। घायल योगेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, इस दौरान मौके पर भीड़ भी लग गई।

पीठ में हुआ घाव चाकू पीठ व जांघ में मारा है। पीठ में घाव हो गया। चाकू को जिला अस्पताल के डॉक्टरों को निकाला। उपचार कर भर्ती किया।

दिन में दो लड़कों को टोका था बताया जा रहा है चाकू मारने वाले दोनों युवक शुक्रवार दोपहर आजाद चौक में बनी पार्किंग स्थल पर एक नाबालिग को धमका रहे थे। इस दौरान योगेश वहां पर टॉयलेट के लिए गया था। नाबालिग को धमकाते देख योगेश ने दोनों लड़कों को टोका था। इसके बाद वह वहां से निकल गया था। रात को दुकान से काम खत्म कर आजाद चौक में बाइक लेने गया। तब वहां पहले से मौजूद दोपहर वाले लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।

माणकचौक थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया युवकों की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here