Home मध्यप्रदेश Promotion of fish farming in Katni district | कटनी जिले में मछली...

Promotion of fish farming in Katni district | कटनी जिले में मछली पालन को बढ़ावा: 6 तालाब 10 साल के पट्टे पर दिए, सिंघाड़े की खेती भी होगी – Katni News

42
0

[ad_1]

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत

कटनी जिले में मछली पालन और सिंघाड़े की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने तीन ग्राम पंचायतों के 6 तालाबों को 10 वर्षीय पट्टे पर देने का आदेश जारी किया है।

.

बड़वारा विकासखंड की ग्राम पंचायत बिजौरी में खेरदाई तालाब समीर कुमार केवट को आवंटित किया गया है। रीठी विकासखंड की ग्राम पंचायत डांग में गंगा सागर तालाब तुलसीराम ढीमर को दिया गया है। इस तालाब का जलक्षेत्र 1.01 हेक्टेयर है और वार्षिक पट्टा 505 रुपए निर्धारित किया गया है।

ग्राम पंचायत कुसमा के चार तालाबों का भी आवंटन किया गया है। गरगटा तालाब का जलक्षेत्र 2.50 हेक्टेयर और वार्षिक पट्टा 1250 रुपए है। जसो तालाब का क्षेत्र 1.89 हेक्टेयर और पट्टा 945 रुपए है। बड़ा तालाब 3.01 हेक्टेयर क्षेत्र के साथ 1505 रुपए वार्षिक पट्टे पर दिया गया है। छोटा तालाब 1.30 हेक्टेयर क्षेत्रफल के साथ 650 रुपए वार्षिक पट्टे पर आवंटित किया गया है।

यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने और जल संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए लिया गया है। इससे स्थानीय स्तर पर मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा और जल संसाधनों का सतत एवं लाभकारी उपयोग सुनिश्चित होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here