Home मध्यप्रदेश Attempt to implicate witness in false land dispute | गवाह को झूठे...

Attempt to implicate witness in false land dispute | गवाह को झूठे भूमि विवाद में फंसाने का प्रयास: शिवपुरी में सीसीटीवी फुटेज से होगा पर्दाफाश; गवाही न देने बना रहे दबाव – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

शिवपुरी में एक गोलीकांड के मामले में सजा काट रहे दोषी द्वारा गवाह को झूठे मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। कूड़ा पाड़ौन के धनंजय शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।

.

मामला मई 2020 का है, जब योगेश शर्मा, शिवम शर्मा और सत्यम शर्मा ने धनंजय के चचेरे भाइयों पर गोली चलाई थी। अदालत ने इस मामले में योगेश और शिवम को 7 साल की सजा सुनाई। सत्यम का मामला किशोर न्यायालय में चल रहा है।

गवाही न देने का दबाव बना रहे धनंजय का आरोप है कि दोषी योगेश शर्मा और उसके साथी उन पर गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने हरि आदिवासी के जरिए एक झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में धनंजय पर भूमि विवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

सीसीटीवी कैमरों में मौजूद हैं सबूत धनंजय का कहना है कि योगेश और शिवम खुद हरि आदिवासी को लेकर शिकायत दर्ज करवाने गए थे। इसका सबूत कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों में मौजूद है। इससे पहले 11 फरवरी 2025 को शिशुपाल आदिवासी ने भी योगेश और उसके साथियों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था।

पीड़ित ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही झूठी शिकायत दर्ज करवाने वालों पर कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here