Voice samples of the bribe-taking officers of Mashim will be taken | माशिमं के घूस लेने वाले अफसरों की आवाज के नमूने लिए जाएंगे – Bhopal News

माध्यमिक शिक्षा मंडल संभागीय कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के रूप में कार्यरत 54 वर्षीय रोली श्रीवास्तव को निलंबन का डर दिखाकर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोपियों की आवाज की रिकॉर्डिंग के नमूने के लिए लोकायुक्त ने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया है
.
लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में संभागीय अधिकारी माशिमं अशोक कुमार कैथवास, संभागीय अधिकारी रविशंकर पाल और सेक्शन अधिकारी फूल सिंह राजपूत को आरोपी बनाया है। आरोपियों ने अपात्र छात्रों के नाम पात्र छात्रों की सूची में गलती से जोड़ दिए जाने पर रिश्वत की मांग की थी। 10 नवंबर 2016 को डीवीआर उप पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायतकर्ता रोली को उपलब्ध कराया गया था। रोली ने 11 नवंबर को आरोपियों के साथ हुई रिश्वत की बातचीत रिकॉर्ड कर 15 नवंबर को लोकायुक्त को सौंप दी थी। इसी संबंध में लोकायुक्त ने आरोपियों की आवाज के नमूनों की मांग करते हुए कोर्ट में आवेदन दिया था।
इसलिए मांगी थी रिश्वत: रोली से 10वीं और 12वीं के 15 अपात्र छात्रों के नाम उस सूची में जुड़ गए थे, जिसमें परीक्षा देने के लिए पात्र छात्रों के नाम शामिल थे। उन्होंने खुद ही यह गलती पकड़ी और कागज लेकर संभागीय अधिकारी अशोक कैथवास के पास पहुंचीं। वहां सेक्शन ऑफिसर पीएस राजपूत और सहायक ग्रेड-2 रविशंकर पाल भी मौजूद थे। उन्होंने रोली से कहा कि गलती बड़ी है, अब आप खुद को निलंबित मानें या एक लाख रुपए दें तो आपको निलंबन से बचा लिया जाएगा। परेशान होकर उन्होंने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की।
Source link