Home मध्यप्रदेश Damoh’s song releases giving the message of cleanliness | स्वच्छता का संदेश...

Damoh’s song releases giving the message of cleanliness | स्वच्छता का संदेश देता दमोह का गीत रिलीज: बॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल ने किया डायरेक्ट – Damoh News

32
0

[ad_1]

दमोह में स्वच्छता का संदेश देने वाला गीत “मत करो ना यार” यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गीत का विशेष प्रीमियर किया गया। इस दौरान गीत के निर्माता-निर्देशक हरीश पटेल और उनकी टीम मौजूद रही।

.

कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने गीत की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि यह गीत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में मददगार साबित होगा।

मूल रूप से दमोह के निवासी हरीश पटेल मुंबई में सिनेमैटोग्राफर हैं। वे कई बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। कुछ महीनों से दमोह में रह रहे हरीश ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यह गीत बनाने का विचार रखा। उन्होंने कलेक्टर से मिलकर इस विचार को साझा किया।

कलेक्टर की सहमति के बाद गीत की शूटिंग की गई। मुंबई में इसकी एडिटिंग पूरी की गई। गीत में शहर के सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया है। इससे हर वर्ग का व्यक्ति इस गीत से जुड़ाव महसूस कर सके और शहर की स्वच्छता में अपना योगदान दे सके। गीत का मुख्य संदेश है कि लोग सड़कों पर कचरा न फेंके और शहर को स्वच्छ रखें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here