A stray bull picked up and threw a child in Datia | दतिया में आवारा सांड ने बच्चे को उठाकर पटका: फिर रौंदा; 5 साल के बच्चे को टैक्सी ड्राइवर ने बचाया – datia News

दतिया शहर के वार्ड नंबर 24 में एक आवारा सांड ने 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। घटना 18 मार्च की शाम को पुरानी जेल के पीछे हुई। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज में दिखा कि बच्चा सड़क पर अकेला जा रहा था। अचानक पीछे से आए सांड ने बच्चे को सींगों से उठाकर
.
सांड जब बच्चे को और नुकसान पहुंचाने दौड़ा, तभी वहां से गुजर रही एक टैक्सी के चालक ने सांड को भगाया। कुछ ही देर में अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे के पिता कमलेश रायकवार ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के साथ पास की दुकान से सामान खरीदने गया था। लौटते समय यह हादसा हुआ।
मामूली चोटें आईं बच्चे को मामूली चोटें आई हैं और उसकी स्थिति में सुधार है। पिता ने बताया कि सांड पहले भी कई बार बच्चों को निशाना बना चुका है। इस घटना से क्षेत्र के अभिभावक चिंतित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा सांड की समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है।
Source link