Home मध्यप्रदेश In Balaghat, the Municipal Chairman celebrated Rangpanchami with the councilors | बालाघाट...

In Balaghat, the Municipal Chairman celebrated Rangpanchami with the councilors | बालाघाट में नपा अध्यक्ष ने पार्षदों संग रंगपंचमी मनाई: इधर, योग समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे लगाया गुलाल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

20
0

[ad_1]

नगर पालिका में भी रंगपंचमी का पर्व मनाया गया।

बालाघाट में पांच दिवसीय होली पर्व का समापन रंगपंचमी के साथ हुआ। 19 मार्च को शहर में जगह-जगह रंगपंचमी का त्योहार उत्साह से मनाया गया। नगरपालिका में अध्यक्ष भारती ठाकुर ने पार्षदों के साथ प्राकृतिक रंगों से होली खेली। कार्यक्रम में पार्षद पति और नगरपाल

.

मोती उद्यान में पतंजलि योग समिति की वरिष्ठ योग कक्षा में उत्साह का माहौल रहा। वरिष्ठ योगियों ने ढोल की थाप पर फाग गीत गाए। उन्होंने जमकर नृत्य भी किया।

मोती गार्डन में लोगों ने मनाई रंगपंचमी।

मोती गार्डन में लोगों ने मनाई रंगपंचमी।

पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान समिति के मुख्य संरक्षक देवी प्रसाद राहंगडाले ने होली को सनातन परंपरा का त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि यह आपसी मनमुटाव भुलाकर भाईचारा बढ़ाने का पर्व है। महिला-पुरुष वरिष्ठजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।

महिलाओं ने कार्यक्रम में फाग गीतों पर नृत्य किया।

महिलाओं ने कार्यक्रम में फाग गीतों पर नृत्य किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here