Premnagar entrance gate incomplete for 15 years in Balaghat | बालाघाट में 15 साल से अधूरा प्रेमनगर प्रवेश द्वार: वार्डवासियों ने नपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, मार्च-अप्रैल तक काम पूरा करने का आश्वासन – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में करीब 15-17 साल पहले प्रेमनगर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह काम तत्कालीन भाजपा की मनोनीत नगर पालिका अध्यक्ष उषा चौरसिया के कार्यकाल में शुरू किया गया था।
.
प्रवेश द्वार के केवल पिलर खड़े किए गए। इसके बाद ऊपरी हिस्से का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इस दौरान नगर पालिका के दो कार्यकाल पूरे हो चुके। तीसरे कार्यकाल के भी दो साल बीत चुके हैं।
प्रेमनगर वार्ड के कांग्रेस पार्षद आशुतोष डहरवाल ने वार्ड वासियों के साथ नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने प्रवेश द्वार को पूरा करने की मांग की। पार्षद डहरवाल ने बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर 2022 को इस संबंध में आवेदन दिया था। नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पास कराया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने वार्ड वासियों की मांग को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मार्च के अंत या अप्रैल तक प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Source link