मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार रात एक हार्डवेयर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यापारी अशोक पवार अपनी दुकान में बैठे थे, इस दौरान दो अज्ञात आरोपी वहां पहुंचे, इनमें से एक उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में बाइक पर जा रहे युवक की जेब में रखा मोबाइल फटा, प्राइवेट पार्ट जख्मी, गिरने से भी घायल
जानकारी के अनुसार, घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में स्थित श्याम मशीनरी एवं हार्डवेयर की दुकान पर हुई। बताया जा रहा है कि अशोक पवार दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अशोक पवार दुकान में खून से लथपथ पड़े थे। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर घटनास्थल से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: मऊगंज में बवाल के बाद बड़ा फेरबदल, कलेक्टर-एसपी को हटाया, अब संजय जैन और दिलीप सोनी को कमान
मौके से पैदल भागे आरोपी
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर कुछ रुपये भी मिले हैं, जो मृतक के बताए जा रहे हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि व्यापारी को गोली क्यों मारी गई। पुलिस का कहना है कि टीम हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: आज रंगपंचमी पर प्रदेश से कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, 22 मार्च तक प्रदेश का बदला रहेगा मौसम
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि गंज थाना क्षेत्र में श्याम मशीनरी एवं हार्डवेयर दुकान के संचालक अशोक पवार को रात करीब 9 बजे गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जांच करती पुलिस की तस्वीरें…
ये वीडियो भी देखें…