मध्यप्रदेश
Illegal sand mining in Anuppur; 9 cubic meters of sand seized | अनूपपुर में अवैध रेत खनन; 9 घन मीटर रेत जब्त: भालूमाड़ा पुलिस ने तीन ट्रैक्टर और उनके ड्राइवरों को पकड़ा – Anuppur News

अनूपपुर में अवैध रेत खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। भालूमाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोडारु नदी के देवरी घाट पर छापेमारी की।
.
पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। प्रत्येक ट्रैक्टर में 3-3 घन मीटर अवैध रेत लदी हुई थी।
पुलिस ने तीन चालकों को गिरफ्तार किया है। इनमें धनगवां निवासी प्रदीप कोल (21 वर्ष), देवगवां निवासी शुभम शुक्ला (23 वर्ष) और मनटोलिया देवगवां का रहने वाला नाबालिग ओम प्रकाश सिंह (18 वर्ष) शामिल हैं।
जब्त किए गए ट्रैक्टरों के मालिक धनगवां के पंकज पटेल, शहडोल के ओमकार मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति हैं। जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 13 लाख 10 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले को आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग अनूपपुर को सौंप दिया है।
Source link