Ranger’s car hit the forest worker’s bike | रेंजर की गाड़ी, वनकर्मी की बाइक को टक्कर मारी: आरोपी तस्कर फरार, शहडोल वन विभाग ने जब्त किए 3 वाहन और 18 पशु – Shahdol News

शहडोल जिले में वन विभाग की टीम ने पशु तस्करी करते हुए तीन वाहनों को जब्त किया, जिनमें 18 पशु लदे हुए थे। घटना बीती मंगलवार-बुधवार रात करीब 1 बजे की है।
.
वन परिक्षेत्राधिकारी जैतपुर की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान खाम्हीडोल की तरफ से कई पिकअप वाहन आते दिखे। टीम ने वाहनों को रोकने की कोशिश की। लेकिन एक वाहन चालक ने रेंजर की गाड़ी को टक्कर मार दी और सभी वाहन भाग निकले।
टीम ने पीछा कर तीन वाहनों को पकड़ा
वन विभाग की दूसरी टीम ने भठिया में वाहनों को रोकने की कोशिश किया। तस्कर वाहन मोड़कर भागने लगे। टीम ने पीछा कर तीन वाहनों को पकड़ लिया। दो ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गए। एक ड्राइवर ने बीटगार्ड की बाइक को टक्कर मारी और खेत तक घसीटते हुए फरार हो गया। दो अन्य वाहन भी भाग निकले।
जैतपुर और झींकबिजुरी क्षेत्र के स्थानीय थाने के सामने से तस्करी के वाहन बिना किसी डर के निकलते हैं। वन विभाग ने कार्रवाई की और पकड़े गए वाहनों को पुलिस के हवाले किया।
Source link