Holi gathering of goldsmith community in Raisen | रायसेन में स्वर्णकार समाज का होली मिलन: अजमीढ देव की पूजा से हुई शुरुआत; युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने की घोषणा – Raisen News

कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
रायसेन में सर्व स्वर्णकार सोनी समाज का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने गुलाब के फूलों की बारिश के साथ गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
.
स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दुर्गेश सोनी मुख्य मेहमान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अजमीढ देव जी महाराज की पूजा-अर्चना से हुई।
होली मिलन की शुरुआत अजमीढ देव जी महाराज की पूजा-अर्चना से हुई।
कौशल विकास प्रशिक्षण का फॉर्मेट तैयार दुर्गेश सोनी ने बताया कि समाज के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका फॉर्मेट तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शासन से जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। प्रशिक्षण के लिए मानदेय का भी प्रस्ताव रखा गया है। समाज के अध्यक्ष राज किशोर सोनी ने नई पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज के लिए भूमि और भवन निर्माण की योजना है। इसमें अजमीढ देव जी का मंदिर भी बनाया जाएगा।
ये रहे मौजूद- कार्यक्रम में बोर्ड सदस्य अजय सोनी भोपाल और स्वर्णकार महापंचायत के धीरज सोनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही मिथिलेश सोनी, गरीबदास सोनी, सुखलाल सोनी, अशोक सोनी, मुन्ना सोनी, डालचंद सोनी, संतोष सोनी, नीलेश सोनी, संजू सोनी और अमित सोनी सहित अनेक समाज बंधु भी मौजूद रहे।
Source link