पत्नी हो तो ऐसी! 9 साल से मंद पड़े पति के बिजनेस को उठा दिया, ये तरीका जानकर मिलेगी सीख

Last Updated:
Woman Success Story: झारखंड के पलामू की रहने वाली एक महिला ने आत्मनिर्भर बनकर न सिर्फ पति का बल्कि पूरे परिवार का सहयोग किया. 9 साल बाद पति ने दोबारा कमाई देखी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा….
पलामू की प्रियंका देवी.
हाइलाइट्स
- पति के बिजनेस को लोन लेकर फिर से खड़ा किया
- इस व्यवसाय से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरी
- महीने में हो रही इतनी कमाई, परिवार में खुशी
पलामू: सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. वहीं, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. इसका लाभ लेकर महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. वहीं, आत्मनिर्भर बनकर अपने घर-परिवार की स्थिति को सुधार रही हैं. इसका जीता जागता उदाहरण पलामू की रहने वाली प्रियंका देवी हैं. उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन के माध्यम से डूब चुके पति के बिजनेस को फिर से जिंदा कर दिया.
दरअसल, पलामू के चैनपुर प्रखंड के बनखेता गांव निवासी रोहित पांडे सालों से पनीर का व्यवसाय करते आ रहे थे. दूध इकट्ठा कर पनीर तैयार करते थे. गांव से शहर तक बिक्री करते थे. वहीं, 9 साल पहले उनका बिजनेस मंदा पड़ने लगा. आर्थिक तंगी के कारण बिजनेस को चलाना मुश्किल हो गया था. तब पत्नी प्रियंका देवी ने आर्थिक सपोर्ट के लिए बीड़ा उठाया. इसके बाद स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोन लिया और पति के बिजनेस को फिर से खड़ा कर दिया.
बिजनेस को दी नई उड़ान
प्रियंका देवी ने लोकल 18 को बताया कि उनके पति पहले से पनीर का व्यवसाय करते थे. मगर, धीरे-धीरे उनका बिजनेस मंदा पड़ने लगा. इसके बाद वो जागृति समूह से जुड़ीं और पहली बार 50 हजार का लोन लिया. इससे एक गाय खरीदी और पनीर के व्यवसाय में पति की मदद में लगीं. इसके बाद पति का बिजनेस फिर से जिंदा हो गया. समूह से जुड़ने के बाद उन्हें लोन मिलता रहता है. इसे वह अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में लगाती हैं.
पनीर के व्यवसाय पर निर्भर पूरा परिवार
पति रोहित पांडे ने लोकल 18 को बताया कि पूरा परिवार पनीर के व्यवसाय पर निर्भर है. पनीर और छेना बेचकर ही परिवार चलाते हैं. ऑफ सीजन में हर दिन लगभग 20-25 किलो पनीर का बिक्री होती है. वहीं, शादी सीजन में रोज 40 से 50 किलो पनीर की डिमांड रहती है. इसके अलावा आसपास के लोग शुद्ध पनीर मिलने के कारण 200-400 ग्राम खरीदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका पनीर पूरी तरह शुद्ध और ताजा है. इसे तैयार करने में ज्यादा मेहनत लगती है.
महीने में अच्छी कमाई
प्रियंका देवी ने आगे कहा, उनके इस बिजनेस में पूरा परिवार साथ देता है. घर में तीन गाय और दो भैंस हैं. इससे 15-20 किलो दूध घर पर तैयार होता है. इसके पूरे गांव से लगभग 15 से 20 किलो दूध इकट्ठा करते हैं. इसके बाद पनीर तैयार करते हैं. एक दिन में 40 से 50 किलो तक पनीर तैयार होता है. जिसे डिमांड के ऊपर बेचा जाता है. एक बार में 4 से 5 घंटे लगते हैं. तब पनीर तैयार होता है. इससे महीने में 30 से 35 हजार तक कमाई हो जाती है.
Palamu,Jharkhand
March 18, 2025, 14:04 IST
Source link