[ad_1]
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा को लेकर बेहद सख्त हैं. वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को इसमें साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी प्लानिंग के तहत हुई है. पेट्रोल बॉम्ब का इस्तेमाल हुआ है. 4 डीसीपी और कई पुलिस वाले घायल हैं. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. नागपुर पुलिस ने अबतक हिंसा में शामिल 50 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. सुबह इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई. उधर, दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. नागपुर हिंसा ने महाराष्ट्र ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी. बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है.
ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई. कई घरों पर पथराव हुआ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए.
लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था. वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके. 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई. अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.
Nagpur Violence Live Updates: औरंगजेब की कब्र तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन और 11 लख रुपए देने की घोषणा
नागपुर हिंसा लाइव: मुगल शासक औरंगज़ेब कब्र विवाद को लेकर जहां नागपुर में हिंसक झड़प हुई है तो वहीं इसका असर अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को शिवसेना और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपकर यह मांग की है कि देश में मुगल शासक औरंगजेब सहित सभी मुगल शासको की कब्र और उनके नाम से बनाई गई सभी स्मारकों को हटाया जाए, ताकि उनकी कब्र पर जाकर कोई सजदा न कर सके और औरंगजेब जैसे शासकों का समर्थन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी नागरिकता समाप्त की जाए. इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने तो औरंगजेब की कब्र ध्वस्त करने वाले को अपने गांव में पांच बीघा जमीन और 11 लाख रुपये महापुरुषों का म्यूजियम बनाने के लिए दान तक देने की घोषणा की है.
Nagpur Violence Live Updates: VHP ने तानी आंखें, दिया बड़ा बयान
नागपुर हिंसा लाइव: विहिप के विदर्भ प्रांत के मंत्री देवेश मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र संभाजी महाराज का है. हमारा मुद्दा औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातनाएं हैं. हम महाराष्ट्र में औरंगजेब का कोई प्रतीक नहीं चाहते हैं और विहिप ने उसकी कब्र को हटाने का फैसला किया है, लेकिन नागपुर में कुछ लोग अभी भी औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने अपराधियों पर रासुका लगाने और पुलिस द्वारा प्राथमिकियों में नामजद आरोपियों के घरों को ढहाने की मांग की. उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए आंदोलन जारी रहेगा. विहिप के धर्मप्रसार प्रमुख (विदर्भ प्रांत) राजकुमार शर्मा ने दावा किया कि चिटनिस पार्क के सामने स्थित एक मस्जिद से अपील की गई थी, जिसके कारण सोमवार को भीड़ एकत्र हो गई. उन्होंने मस्जिद के ट्रस्टियों और संबंधित मौलवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शर्मा ने कहा, ‘हमने (नागपुर) पुलिस आयुक्त और (जिले के) प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया है कि वे अपराधियों पर रासुका के तहत मामला दर्ज करें.’
Nagpur Violence Live Updates: सीएम फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर हर सवाल का दिया जवाब
नागपुर हिंसा लाइव: औरंगजेब की कब्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद नागपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि यह पूर्व नियोजित थी. मंगलवार को विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा ने मुगल सम्राट के खिलाफ लोगों की भावनाओं को फिर से जगा दिया और मराठा राजा का सच्चा इतिहास उनके सामने लाया.
Nagpur Violence Live Updates: हर तरफ से पत्थरबाजी, कई अधिकारी घायल- डीसीपी
नागपुर हिंसा लाइव: नागपुर के डीसीपी निकेतन कदम पत्थरबाजी की घटना में घायल हुए हैं. उहोंने कहा, ‘जिस तरह से हर तरफ से पत्थरबाजी हुई, उसमें कई अधिकारी घायल हो गए. एक घर में कुछ लोग छिपकर पत्थरबाजी कर रहे थे. टीम वहां गई तो दूसरी ओर से 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ आई. मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें गहरी इंजुरी हुई है. कई छतों से पत्थर फेंके जा रहे थे. पत्थर छत पर कैसे पहुंचे, कुछ तो प्लानिंग थी.’
Nagpur Violence Live Updates: वो 300-400 साल पहले का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं- आदित्य ठाकरे
नागपुर हिंसा लाइव: शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला है. नागपुर हिंसा पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा इस मामले में बेशर्म है, क्योंकि यह घटना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के गृहनगर में हुई है. दुख की बात है कि जब भाजपा शासन नहीं कर पाती है तो वे हिंसा, दंगे का सहारा लेते हैं और हर राज्य में यही उनका तय फार्मूला है. अगर आप मणिपुर को देखें तो वे महाराष्ट्र को भी यही बनाना चाहते हैं…वे 300-400 साल पहले जीने वाले किसी व्यक्ति का इतिहास खोदने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भविष्य के बारे में नहीं बोल सकते. वे वर्तमान के बारे में नहीं बोल सकते. विडंबना यह है कि कब्र की रक्षा केंद्र सरकार करती है.’
Nagpur Violence Live Updates: नागपुर हिंसा पर क्या बोले अबू आजमी
नागपुर हिंसा लाइव: अबू आजमी ने कहा कि बेहद अफ़सोस के साथ आज नागपुर में सांप्रदायिकता की आग में झुलसते हुए देखा. मेरी हिन्दू-मुस्लिम सभी भाइयों से अपील है की हमें शान्ति बनाए रखना है और आपसी भाईचारगी को बढ़ाना है. कानून अपना काम करेगा, लेकिन इन्साफ होना चाहिए.
Nagpur Violence Live Updates: महाराष्ट्र सरकार पर भड़का जमात-ए-इस्लामी हिन्द
नागपुर हिंसा लाइव: नागपुर हिंसा पर जमात-ए-इस्लामी हिन्द ने कड़ प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जमात के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान ने कहा, ‘हम नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. राज्य सरकार स्थिति को समझने और इतिहास को हथियार बनाकर और सांप्रदायिक कलह को भड़काकर अशांति फैलाने वालों पर नकेल कसने में पूरी तरह विफल रही. ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र पुलिस को नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले असामाजिक तत्वों को खुली छूट देने के लिए कहा गया है. इससे राज्य में शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है और सांप्रदायिक हिंसा भड़कने की आशंका है. हम अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे नफरत फैलाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. हम महाराष्ट्र के लोगों, खासकर नागपुर के नागरिकों से अपील करते हैं कि वे शांति बनाए रखें और असामाजिक तत्वों के उकसावे में न आएं. ऐसी विभाजनकारी चालों का सबसे अच्छा जवाब एकता और संयम है.’
इन दंगों से देश को काफी नुकसान होता है…. नागपुर हिंसा पर बोले इमाम उमर अहमद इलयासी
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: ऑल इंडिया इमाम ओर्गेनाइजेशन के चीफ उमर अहमद इलयासी ने कहा कि रमजान के महीने में इबादत करनी चाहिए. इन दंगों से देश को बहुत नुक्सान होता है. वहां के मुसलमानों से अपील है की इस समय एक होक रहना ठीक है. जिसको नुक्सान होता है वो जानता है, किसी का दूकान जल जाता है. बाहरी शक्तियां सक्रीय हो गयी है की जो अमन शांति तोडना चाहता है.
नागपुर हिंसा पर वीएचपी नेता विनोद बंसल बोले- साजिश के तहत किया गया हमला
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: कल पूरे महाराष्ट्र में सैकड़ों जगहों पर बजरंग दल का प्रदर्शन हुआ और प्रदर्शन का एक ही उद्देश्य था कि जो विदेशी आक्रांता था, एक अत्याचारी आक्रांता था और जिसने भारत की संस्कृति, धर्म और उसके मूल्यों को लूटा, भारत की संपत्ति को भी लूटा. भारत के अंदर जहां भी कोई स्मारक है, वो हमारे लिए गुलामी का प्रतीक है. ऐसे प्रतीक चिन्हों को खत्म करना हमारा धर्म है. हमारी आस्था है, इसलिए बजरंग दल ने सैकड़ों जगहों पर उस कब्र को हटाने के लिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित था. प्रदर्शन खत्म होने के बाद कुछ कट्टरपंथियों ने या मैं कहूँ अरे लोग जो वहाँ थे और जो अह औरंगजेब को अपना नायक मानते थे, उन्होंने एक षड्यंत्र की कहानी बनाई और उसके बारे में अफवाह फैलाई, मुस्लिम समुदाय को भड़काया. मस्जिद में योजना बनाई गई, बाहर से लोगों को बुलाया गया और नागपुर को जलाने की पूरी कोशिश की गई और जिस तरह से बजरंग दल पर हमले किए गए, महिलाओं के अलावा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: देश में निवेश आना हो जाएगा बंद… नागपुर कांड और औरंगजेब विवाद पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने नागपुर हिंसा और औरगजेब को लेकर विवाद पर कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उठाकर आप नफरत की बीज बो रहे हो. सरकार का काम ये है की सबके बीच चैन और अमन हो. नफरत समाज को बाँटने का काम करती है. समाज को बाँटने वाला व्यक्ति कोई भी अच्छा नहीं हो सकता. देश के अंदर निवेश नहीं आएगा अगर ऐसी घटना होती रहेगी तो.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा बड़ा दिया… देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर कहा कि हिंसक घटना और दंगे पहले से ही योजनाबद्ध लग रहे हैं. सीएम ने ये भी कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए. फडणवीस ने आगे पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नफरती फिल्मों को प्रमोट करती है सरकार…. नागपुर हिंसा पर AAP नेता संजय सिंह ने क्या कहा?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने नागपुर हिंसा पर कहा कि फ़िल्में आती है नफरत फैलाने वाली उसको भाजपा के लोग प्रमोट करते हैं. जनता महंगाई बेरोजगारी कह रही है और आप औरंगजेब कहते हैं. .. हर 15 दिन पर एक नैरेटिव लेकर आते हैं… ये सब सुनियोजित है, भाजपा के लोग और सीएम खुद भड़काऊं बयान दे रहे हैं
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: पूरी महाराष्ट्र सरकार उकसाऊ बयान दे रही है… नागपुर हिंसा पर क्या बोले ओवैसी?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गवर्नमेंट उकसाने वाले स्टेटमेंट दे रही है और उनको अपने जिम्मेदारी का एहसास नहीं की वो सीएम है. क़ुरान की आयत जो कपड़े पर लिखे गयी है, उसको जलाया गया. मैं वायलेंस की निंदा कहता हूं लेकिन जो स्टेटमेंट दिए जा रहे हैं, मंत्रियों के द्वारा आप उसको देखिये ना.. वही से सीएम आते है… ये वायलेंस हमारे केंद्रीय मंत्री के घर के बहुत करीब है, ये बहुत गलत बात है.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: क्या सच में जलाई गई थी औरंगजेब की कब्र की चादर? CM फडणवीस ने विधानसभा में कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को बड़ा हंगामा हुआ. सीएम फडणवीस ने हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन लोगों ने प्रतीकात्मक तौर पर कब्र की चादर जलाई. इसके बाद यह अफवाह फैलाई गई कि उस पर धार्मिक चिह्न था, जिससे माहौल गर्म हो गया और हिंसा भड़क उठी.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब के साथ खड़ी है बीजेबी…. नागपुर दंगे पर शिवसेना यूबीटी नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने नागपुर हिंसा पर कहा कि दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के असफल हुई. कानून तोड़ने वाले सरकार में है. सरकार के मंत्री कहते हैं घुसकर मरेंगे. कहते हैं, तैयार हो जाओ. ऐसी स्थिति में व्यथित हूं वहां दंगा हुआ. कौन कर रहा है ये जांच होगी पुलिस एक्शन लेगी. महाराष्ट्र में रोजाना मर्डर, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं इसे छुपाने के लिए इस मुद्दे को उठाया गया गया. भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कौन कर रहा है?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर तो RSS का गढ़ है…. उद्धव ठाकरे के नेता ने उठाए सवाल, बोले- दंगाइयों पर मकोका लगाए फडणवीस सरकार
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि नागपुर RSS का गढ़ है, वहां दंगे कैसे हो सकते हैं. नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है. यहीं पर आरएसएस का मुख्यालय है. यह देवेंद्र जी का निर्वाचन क्षेत्र भी है. वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? दंगाखोरो पर मकोका लगाए देवेंद्र फडणवीस.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शक, साजिश के तहत नागपुर में हुई हिंसा, बोले- औरंगजेब कोई संत नहीं था
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि नागपुर हिंसा सुनियोजित साजिश थी, क्या उसकी भी पुलिस जांच कर रही है. महल व अन्य क्षेत्र में पथराव आगजनी किया गया. मोबिनपुरा में 150 गाड़िया खड़ी रहती थी, वहां एक भी गाड़ी उनकी खड़ी नहीं थी. तो पुलिस तहकीकात कर रही है की क्या ये भी साजिश थी. DCP लेवल के अधिकारी घायल हुए हैं. सीएम खुद मॉनिटर कर रहे है. कड़ी कार्यवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस का कहना है कई लोग बाहर से आए थे. जिस तरीके से पेट्रोल बॉम्ब का इस्तेमाल हुए है, इसके पीछे एंटी सोशल लोग इस साजिश में शामिल है. औरंगजेब कोई संत महात्मा नहीं क्रूर शासक था
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचा नागपुर हिंसा का मामला, बीजेपी विधायक बोले- औरंगजेब का मकबरा हटाया जाए
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा का मुद्दा छाया राह. बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग की. नागपुर में इस वक्त कर्फ्यू जैसे हालात हैं। इंटरनेट सेवाओं को अब बहाल कर दिया गया है.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: क्या किसी साजिश के तहत तो नहीं हुई नागरपुर में हिंसा? BJP विधायक ने लगाए आरोप
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा पर साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी विधायक प्रवीण दटके का कहना है कि पूरी प्लानिंग के साथ यह हमले हुए. इस दौरान हिंदुओं के गाड़ी दुकान को टारगेट किया गया और पैट्रोल बम फेंके गए.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: एफआईआर के बाद भी कम नहीं हुए वीएचपी के तेवर, महामंत्री बोले- ये जिहादी
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा में सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बावजूद भी विहिप महामंत्री (संगठन) श्री मिलिंद परांडे के तेवर नर्म नहीं पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कल रात्र नागपुर में जिहादियों द्वारा हिंसा की गई। साथ ही बोले कि मुस्लिम समाज के एक वर्ग ने जो हमले किए हैं वो निंदनीय है. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले और पत्थरबाजी करना इसकी विश्व हिंदू परिषद घोर निंदा करता है. झूठा आरोप लगाया गया कि हिंदू समाज ने आयतें जलाई हैं. हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
[ad_2]
Source link


