DIG reached Dindori’s Balpur, inspected security arrangements | डीआईजी पहुंचे डिंडौरी के बालपुर, सुरक्षा व्यवस्था देखी: 20 मार्च को रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आएंगे सीएम – Dindori News

बालाघाट जोन के डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को डिंडौरी जिले के बालपुर का दौरा किया। उन्होंने वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।
.
डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और वाहनों के पार्किंग स्थल का जायजा लिया। जिला प्रशासन के अनुसार, 20 मार्च को बालपुर में रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी मौजूद रहेंगे।
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह, जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Source link