[ad_1]
नीमच में मंगलवार को ओबीसी महासभा के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र और समाजजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन सौंपा।
.
ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष सचिव को संबोधित था। इसमें प्रदेश में ओबीसी वर्ग के 13 प्रतिशत होल्ड पदों को अनहोल्ड करने की मांग की गई।

ज्ञापन का वाचन करते ओबीसी महासभा के सदस्य।
ओबीसी महासभा के संभाग अध्यक्ष देव गुर्जर ने बताया कि सरकार ने पहले 27 प्रतिशत आरक्षण के तहत 14 प्रतिशत भर्तियां की थीं। बाकी 13 प्रतिशत नियुक्तियों को होल्ड पर रख दिया था। अब न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद भी हजारों ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं। महासभा ने इन पदों पर जल्द से जल्द नियुक्तियां देने की मांग की है।
[ad_2]
Source link



