[ad_1]
रायसेन में मंगलवार को कलेक्टर के जनता दरबार में कई गांवों से पहुंचे पुरुषों और महिलाओं ने अवैध शराब की समस्या के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फ
.
स्कूलों के पास बिक रही शराब
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री अब स्कूलों के आसपास तक पहुंच गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, गांवों में शराबखोरी बढ़ने से महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी असुरक्षा महसूस हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गांव-गांव में सप्लाई, ठेकेदारों पर लगे आरोप
जनता दरबार में अमरई बेहरा, भीलटोला, कमका, कोडरी टोला, अमरावद और माखनी गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए शराबबंदी की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार खुद गांव-गांव में शराब की सप्लाई करवा रहे हैं, जबकि आबकारी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और न ही कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है।
बैनर-पोस्टर लेकर पहुंची महिलाएं-


[ad_2]
Source link

