Home मध्यप्रदेश Kotwars handed over a memorandum to SDM in the name of the...

Kotwars handed over a memorandum to SDM in the name of the Chief Minister | कोटवार बोले- हमारे पास वर्दी, जूते और टॉर्च तक नहीं: 24 घंटे ड्यूटी लेकिन सुविधा कुछ नहीं; मुरैना SDM को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन – Morena News

42
0

[ad_1]

कोटवारों ने कम वेतन का मुद्दा भी उठाया।

मुरैना जिले के कोटवारों ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित इस ज्ञापन में वर्दी, जूते और टॉर्च न मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि बिना इन सुविधाओं के ड्यूटी करना

.

कोटवारों ने बताया कि मुरैना जिले में कुल 8500 कोटवार कार्यरत हैं, लेकिन आज तक उन्हें सरकारी वर्दी, जूते और टॉर्च उपलब्ध नहीं कराए गए। उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान इन बुनियादी चीजों की कमी से उन्हें असुविधा होती है।

कोटवारों ने कम वेतन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि उन्हें मात्र 8 से 9 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है, जो मौजूदा महंगाई के दौर में परिवार चलाने के लिए बेहद कम है। उन्होंने मांग की कि जब उनसे 24 घंटे की ड्यूटी की उम्मीद की जाती है, तो वेतन भी सम्मानजनक मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, चेतावनी भी दी कोटवारों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वर्दी, जूते और टॉर्च के लिए निर्धारित धनराशि उनके खातों में जल्द से जल्द डाली जाए। इसके अलावा, वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

SDM ने कोटवारों की मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि उनकी समस्याओं को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here