Home अजब गजब करनी है तगड़ी कमाई तो खोलें दवा की ये दुकान, काम शुरू...

करनी है तगड़ी कमाई तो खोलें दवा की ये दुकान, काम शुरू करने को मिलेंगे दो लाख रुपये

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Jan Aushadhi Kendra- सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के तहत 13,200 केंद्र खोले हैं. सरकार का लक्ष्य 2027 तक 25,000 केंद्र खोलने का है. योजना में सस्ती दवाएं और रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है.

करनी है तगड़ी कमाई तो खोलें दवा की ये दुकान, काम शुरू करने को मिलेंगे 2 लाख

जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन करने वालों को 5,000 रुपए फीस देनी होती है.

हाइलाइट्स

  • सरकार ने 13,200 जन औषधि केंद्र खोले हैं.
  • केंद्र खोलने पर दो लाख रुपये तक का इन्सेंटिव मिलता है.
  • आवेदन के लिए janaushadhi.gov.in पर जाएं.

नई दिल्‍ली. सरकार ने लोगों को सस्‍ती दवाएं उपलब्‍ध कराने और रोजगार को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना चला रही है. इस योजना के तहत अब तक देशभर में 13,200 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. सरकार का लक्ष्य मार्च 2027 तक इनकी संख्या 25 हजार तक पहुंचाने का है. इस योजना की खास बात यह है कि सरकार सस्‍ती दवा की दुकान खोलने के लिए न केवल दो लाख रुपये तक का वन टाइम इन्‍सेंटिव देती है, बल्कि दवाएं भी बाजार से सस्‍ते रेट पर दुकान मालिक को उपलब्‍ध कराती है. दवाओं की बिक्री पर 20% कमीशन और महीने में 5 लाख रुपये तक की दवाओं की खरीद पर 15% प्रोत्साहन भी मिलता है.

कोई भी व्यक्ति, अस्पताल, एनजीओ, या फार्मासिस्ट जन औषधि केंद्र खोल सकता है. सरकार जन औषधि केंद्र के लिए फर्नीचर, कम्प्यूटर, फ्रिज आदि खरीदने के लिए दो लाख रुपये देती है. यह राशि एक बार ही दी जाती है. जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम 120 वर्ग फीट की जगह खुद की होनी चाहिए या किराये पर ली हुई होनी चाहिए. किराए का प्रमाण देने के लिए लीज एग्रीमेंट या स्पेस अलॉटमेंट लेटर देना जरूरी है. इसके अलावा एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी आपके पास होना चाहिए. जन औषधि केंद्र के अप्रूवल के समय उसका नाम और रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी देनी होती है. अगर आप महिला उद्यमी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, एससी/एसटी या आकांक्षी जिलों, हिमालयी क्षेत्र, द्वीपीय इलाके या पूर्वोत्तर राज्यों से हैं, तो इसका सर्टिफिकेट और अंडरटेकिंग जमा करानी होगी.

ये भी पढ़ें- 17.4 लाख रुपये में लीजिए DDA फ्लैट, जो पहले पहुंचेगा, वो पहले पाएगा, आज से बुकिंग शुरू

5000 रुपये है आवेदन फीस
जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन करने वालों को 5,000 रुपए की नॉन-रिफंडेबल एप्लिकेशन फीस देनी होती है. महिला उद्यमी, दिव्यांग, एससी / एसटी, एक्स सर्विसमैन और नीति आयोग द्वारा चिह्नित एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स, हिमालयी रीजन, आइलैंड टेरिटरी और नॉर्थ- ईस्टर्न स्टेट्स के उद्यमियों को इस शुल्क से छूट मिलती है. यानी ये निशुल्‍क आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यू में Apply For Kendra पर क्लिक करें.
  • नए खुले पेज पर Click Here To Apply पर क्लिक करें.
  • साइन इन फॉर्म खुलेगा, इसके नीचे Register Now विकल्प चुनें.
  • स्क्रीन पर खुले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर मांगी गई जानकारियां भरें.
  •  ड्रॉप-डाउन बॉक्स में राज्य चुनें, आईडी- पासवर्ड सेक्शन में कन्फर्म पासवर्ड डालें.
  • टर्म्स एंड कंडीशंस बॉक्स टिक करें. इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें.
homebusiness

करनी है तगड़ी कमाई तो खोलें दवा की ये दुकान, काम शुरू करने को मिलेंगे 2 लाख

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here