देश/विदेश

गुजरात के कारण ‘कंगाल’ हो रहे डूंगरपुर के पेट्रोल पंप मालिक! कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

डूंगरपुर. देश में पेट्रोल-डीजल के भाव ने देशवासियों की कमर तोड़ दी है. केंद्र और राजस्थान सरकार के टैक्स को मिलाकर प्रदेश में पेट्रोल का भाव 110 रुपये के आंकड़े को छू गया है. डूंगरपुर जिले में पेट्रोल का दाम 110 रुपया प्रति लीटर को पार कर गया है. वहीं, डीजल का भाव भी 95 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है. जबकि, रतनपुर बॉर्डर के पार जाते ही पड़ोसी राज्य गुजरात में तीन किलोमीटर में पहला पेट्रोल पंप है. यहां राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल 13 रुपए सस्ता 97.30 रुपए प्रति लीटर है. डीजल का भाव भी तीन से चार रुपए सस्ता 92.30 रुपए प्रति लीटर है.

गुजरात में पेट्रोल-डीजल के दाम राजस्थान से काफी कम हैं. इसलिए राज्य के हाइवे पर चलने वाले वाहन चालक राजस्थान में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाते हैं. यहां तक कि 300 से 400 किलोमीटर चलने वाले वाहन भी एक बार पेट्रोल भरवाने के बाद गुजरात की सीमा में जाकर ही पेट्रोल डलवाते हैं. इस वजह से सीमावर्ती इलाके के पेट्रोल पंप इन दिनों सूने रहने लगे हैं. राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि दिनभर में मुश्किल से 100 लीटर डीजल और पेट्रोल बिकता है. यहां पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण कोई भी तेल नहीं भरवाता. सभी गुजरात की सीमा में जाकर वहीं से अपने वाहन में पेट्रोल व डीजल लेते हैं.

डूंगरपुर के बदले गुजरात में जाकर भराते हैं पेट्रोल-डीजल

गुजरात बॉर्डर से सटे डूंगरपुर जिला के नेशनल हाइवे 48 पर 20 पेट्रोल पंप हैं. राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के महंगा होने के कारण कोई भी वाहन यहां तेल नहीं भरवाता. हालात यह है कि कभी एक दिन में 30 से 35 लाख मूल्य का सेल करने वाले पेट्रोल पंप आज दिन में एक लाख रुपये की भी पेट्रोल-डीजल की सेल नहीं कर पा रहे हैं.

पेट्रोल पंप संचालक लक्ष्मीलाल गुर्जर ने बताया कि पेट्रोल पंप पर इक्का-दुक्का वाहन ही रुकते हैं. वो भी इतना ही डीजल भरवाते हैं जितने में वो बॉर्डर पार कर सकें. वहीं, बिक्री में गिरावट आने से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई है. ऐसा ही हाल यहां के अन्य पेट्रोल पंपों का भी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 19:07 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!