मध्यप्रदेश

Murder accused arrested before surrender in court | कोर्ट में सरेंडर से पहले पकड़ाया हत्या का आरोपी: झगड़े में बीच बचाव करने पर साथी को मारी थी गोली; एक आरोपी अब भी फरार – Gwalior News

पुलिस पकड़े गए आरोपी को पैदल स्पॉट पर ले गई।

ग्वालियर में होली की रात दो लोगों के बीच झगड़े में बोलने पर एक युवक ने सुरेंद्र कुशवाह के पेट में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना रात 11 बजे की थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी अमरजीत कुशवाह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा है।

.

पुलिस ने कोर्ट के आसपास घेराबंदी कर दी। जैसे ही आरोपी कोर्ट पहुंचा, पुलिस ने उसे बाहर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसे घटनास्थल पर पैदल ले जाकर सीन रीक्रिएशन किया। जो आरोपी पहले लोगों पर रौब झाड़ता फिरता था, वह सिर झुकाकर चलता नजर आया।

पहला फोटो आरोपी अमरजीत है जो आज पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है

पेट में गोली मारकर की थी हत्या

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीगंज चौराहा, हरेशिव गार्डन के पास 24 वर्षीय सुरेंद्र सिंह (पुत्र मानसिंह कुशवाह) रहता था। होली की रात वह अपने दोस्तों कपिल अग्रवाल और कपिल कुशवाह के साथ घूमकर घर लौट रहा था। तभी एबी रोड पर, अमित यादव के घर के सामने, उसने देखा कि अमरजीत कुशवाह किसी युवक से झगड़ा कर रहा था।

सुरेंद्र, अमरजीत को जानता था, इसलिए उसने झगड़े में बीच-बचाव किया और अमरजीत को डांट भी दिया। यह बात अमरजीत को नागवार गुजरी और वह गुस्से में गालियां देता हुआ अपने घर चला गया। घर पहुंचकर उसने कट्टा उठाया और अपने साथी उदय राठौर व अन्य के साथ सुरेंद्र के घर के बाहर आ धमका। उस समय सुरेंद्र अपने घर के बाहर खड़ा था।

सुरेंद्र कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अमरजीत ने कट्टा तानकर उस पर गोली चला दी। गोली उसके पेट और सीने के बीच में लगी, जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। मौका देखकर अमरजीत अपने साथियों के साथ भाग गया।

सुरेंद्र के दोस्त और परिजन उसे गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

मृतक सुरेन्द्र कुशवाह, जिसकी हत्या कर दी गई

मृतक सुरेन्द्र कुशवाह, जिसकी हत्या कर दी गई

पुलिस ने आरोपी से कट्‌टा बरामद किया

हत्या के बाद पुलिस लगातार अमरजीत कुशवाह की तलाश कर रही थी। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से भी पुलिस को कई ऐसे सुराग मिले जिससे लग रहा था कि वह बड़ा बदमाश बनने की कोशिश कर रहा था।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह कोर्ट में सरेंडर करने आ रहा है। इस पर पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर दी। जैसे ही अमरजीत के हुलिए से मिलता-जुलता युवक ऑटो से उतरा, मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आरोपी को पकड़कर जनकगंज थाने ले गई और उससे पूछताछ कर कट्टा बरामद कर लिया।

आरोपी बोला-मेरे बीच में आ रहा था मार दिया

पुलिस हिरासत में आरोपी अमरजीत कुशवाह ने कहा, “मैंने उसे मना किया था कि मेरे बीच में मत बोलना, लेकिन उसे बीच में आने का बहुत शौक था। इसलिए उसे मार दिया।”

अब पुलिस उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया

पुलिस ने हत्या के आरोपी अमरजीत कुशवाह को उसी इलाके में पैदल घुमाया, जहां उसने दहशत फैलाई थी। पहले जो आरोपी इलाके में रौब झाड़ता था, वह अब सिर झुकाकर चलता नजर आया।

इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ शुरू की।

पूछताछ जारी

जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि बिना किसी कारण के एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।​​​​


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!