Last date for wheat procurement is 31st March | गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मार्च: उमरिया में 35 केंद्रों पर होगी खरीदी, किसानों को मिलेगा 2600 रुपए प्रति क्विंटल – Umaria News

उमरिया जिले में गेहूं उपार्जन की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि जिले के 35 खरीदी केंद्रों पर 31 मार्च तक पंजीयन किया जाएगा। किसान एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी पंजीयन करा सकते हैं। जिले
.
गेहूं की फसल का पंजीयन निशुल्क किया जा रहा है। रविवार तक 3,615 किसानों ने पंजीयन कराया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन उमरिया गेहूं उपार्जन की एजेंसी होगी। राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसानों को 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा। इस तरह किसानों को कुल 2,600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
Source link