[ad_1]
‘जय श्रीराम’ और ‘जय जानकी माता’ के जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर
ओरछा के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में रविवार को फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश दुबे ने सबसे पहले जानकी जी की प्रतिमा पर अबीर-गुलाल अर्पित किया।
.
बुंदेली गायक रजनीश दुबे और जगदीश तिवारी ने पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति दी। बुंदेली वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। ‘खेलने फाग चले गिरधारी’ और ‘राम लला गोविंद लला जा होरी खेले रामलला’ जैसे भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में भक्तों ने जमकर नृत्य किया। पुरुषों ने राम-जानकी की स्तुति में रंग-गुलाल उड़ाया। मंदिर परिसर में ‘जय श्रीराम’ और ‘जय जानकी माता’ के जयकारे गूंजते रहे।
श्रद्धालुओं के अनुसार यह वार्षिक महोत्सव भक्ति, संस्कृति और आनंद का अनूठा संगम है। बुंदेली संस्कृति की छटा बिखेरने वाले इस आयोजन में रंगों और भक्ति का अद्भुत समावेश देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही रामराजा मंदिर में होने वाली फाग का आमंत्रण भी दिया गया।



[ad_2]
Source link



