Home मध्यप्रदेश Indore: Cases Have Been Registered In Three Police Stations Against Father-son Lawyers...

Indore: Cases Have Been Registered In Three Police Stations Against Father-son Lawyers Who Had A Dispute With – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

शुक्रवार को धुलेंडी के दिन रंगों से भरा गुब्बारा लगने पर हुए विवाद के बाद परदेशीपुरा पुलिस ने वकील पिता—पुत्रों पर केस दर्ज किया था। उसे लेकर शनिवार को एमजी रोड पर हाईकोर्ट के बाहर वकीलों ने चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस अफसरों से झूमाझटकी की गई थी। अफसरों के साथ यह हरकत करने वाले लोग सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट में आरोपियों को अज्ञात बताया गया है। इस बीच, पुलिस ने परदेशीपुरा क्षेत्र में विवाद करने वाले तीनों पिता-पुत्रों के आपराधिक केसों की कुंडली खंगाली है। उनके खिलाफ पुराने केस मिले हैं। अब उन पर शिकंजा कस सकता है। देर रात पुलिस ने पिटाई का  शिकार हुुए युवक जिशान की शिकायत पर अज्ञात वकीलों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  

Trending Videos

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े वकीलों ने किया एमजी रोड पर चक्काजाम

परदेशीपुरा क्षेत्र में वकील अरविंद जैन, अपूर्व जैन और अर्पित जैन का एक युवक से रंग के गुब्बारे फेंकने पर विवाद हुआ था। पुलिस ने युवक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। विवाद में बीच-बचाव करने पर वकीलों की पुलिस जवानों से भी झूमाझटकी हो गई थी। इसके बाद वकील पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने पर अड़े थे। आखिरकार पुलिस अफसरों को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला लेना पड़ा, तब जाकर वकीलों ने एमजी रोड पर प्रदर्शन समाप्त किया, लेकिन इस मामले में शहर के सामने पुलिस की किरकिरी भी हुई है।

टीआई से हाथापाई में अज्ञात पर केस

पुलिस ने टीआई से हाथापाई के मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। जिन तीन वकीलों पर थाने में केस दर्ज किया गया, वे भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे, लेकिन उनके खिलाफ भी पुलिस एक्शन नहीं ले सकी। विवाद के बाद पुलिस अफसरों ने तीन आरोपी वकीलों के पुराने आपराधिक प्रकरणों के बारे में पता किया है। इसमें वकील अरविंद जैन के खिलाफ एमजी रोड थाने में 323, 294,506, एमजी रोड थाने में 354, 323, 294 के तहत केस दर्ज हो चुका है। इसके अलावा परदेशीपुरा थाने में 323, 294, 506, 427 व अन्य धारा में केस दर्ज है। इसके अलावा आष्टा में भी एक केस दर्ज है। इसके अलावा अपूर्व पिता अरविंद जैन के खिलाफ एमजी रोड थाने में दो केस और परदेशीपुरा थाने में एक केस दर्ज है। वहीं, अर्पित पिता अरविंद जैन के खिलाफ आष्टा और एमजी रोड थाने में दो केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- रंगपंचमी की गेर में जमीन से आसमान तक नजर, जनता का हर मूवमेंट होगा रिकॉर्ड, छतों की ऑनलाइन बुकिंग

प्रदर्शन में वकीलों के अलावा अन्य लोग भी शामिल

एमजी रोड पर शनिवार को हुए प्रदर्शन में वकीलों के अलावा चक्काजाम में अन्य लोग भी शामिल थे। उन्होंने चक्काजाम के दौरान वाहन चालकों से बदसलूकी की। हाईकोर्ट के सामने ही दो घंटे तक वाहनों को निकलने नहीं दिया गया। 

सीएम के समक्ष उठाएंगे मामला : उधर, वकीलों के संगठन ने पुलिस से हुए विवाद के मुद्दे को मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष उठाने की तैयारी भी की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here