फ्रांस: अपार्टमेंट में भीषण आग, 5 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

हाइलाइट्स
फ्रांस की घटना, आग लगने से 10 की मौत, 14 घायल
अपार्टमेंट की आग से 4 की हालत गंभीर, जांच शुरू
गृह मंत्री करेंगे दौरा, सुरक्षा उपायों पर होगी पड़ताल
वौल्क्स-एन-वेलिन (फ्रांस). फ्रांस (France) के लियोन शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को आग लगने से पांच बच्चों समेत 10 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. रोन क्षेत्र के प्रशासक ने कहा कि वौल्क्स-एन-वेलिन के इस छोटे उपनगर में आग लगने की घटना में 14 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है. आग पर काबू पाने के लिए करीब 170 दमकलकर्मियों को भेजा गया है.
आग तड़के करीब तीन बजे लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकार ने घटनास्थल पर देखा कि दमकल की कई गाड़ियां वहां मौजूद थीं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वौल्क्स-एन-वेलिन 43,000 लोगों की आबादी वाला कस्बा है जो रोन क्षेत्र के गरीब इलाकों में से एक है. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड दारमैनिन ने भीषण आग की घटना को ‘‘एक झटका’’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि वह कुछ समय में शहर का दौरा करेंगे. वौल्क्स-एन-वेलिन, पेरिस से 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा योजना पेश करने के लिए दारमैनिन शुक्रवार को ल्योन की यात्रा पर थे. वौल्क्स-एन-वेलिन की यात्रा के दौरान दारमैनिन के साथ गृह मंत्री ओलिवियर क्लेन भी होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire brigade, France
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 16:53 IST
Source link