Holi Milan Celebration of Sarva Brahmin Mahasabha | सर्व ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह: नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, परशुराम जयंती के लिए संयोजक नियुक्त – Sheopur News

भगवान परशुराम मंदिर किला रोड पर रविवार दोपहर 3 बजे सर्व ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं ने फूलों से होली खेली।
.
महासभा के महामंत्री कृष्णकांत उपाध्याय (बंटी) ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी के पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद पूर्व कार्यकारिणी ने पिछले वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास पाठक ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, महामंत्री कृष्णकांत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
साधारण सभा में आगामी परशुराम जयंती समारोह के लिए वासुदेव मिश्रा को संयोजक तथा श्यामसुंदर शर्मा और रमेशचंद शुक्ला को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में जुगराज शर्मा, देवकीनंदन गौतम, राजकुमार शर्मा, महेश शर्मा, रविशंकर दांतरे और अशोक शर्मा सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।
Source link