Home मध्यप्रदेश A jeep parked in a residential area caught fire | रिहाइशी इलाके...

A jeep parked in a residential area caught fire | रिहाइशी इलाके में खड़ी जीप में लगी आग: दमकल की टीम ने पाया काबू; शहडोल के ब्यौहारी इलाके की घटना – Shahdol News

37
0

[ad_1]

ब्यौहारी बस स्टैंड के पास रिहाइशी इलाके में पीयूष दुबे के घर के सामने खड़ी जीप में अचानक आग लग गई। घटना रविवार दोपहर की है।

.

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पीयूष दुबे ने बताया कि होली के मद्देनजर उन्होंने जीप को घर के पास खड़ा किया था। आमतौर पर वह अपनी जीप सड़क किनारे खड़ी करते हैं। शनिवार शाम को अचानक जीप में आग लग गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां जीप खड़ी थी, वह पूरी तरह रिहाइशी इलाका है। हर घर में गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। ऐसे में यह घटना बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

ब्यौहारी थाने के प्रधान आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी होली ड्यूटी पर बस स्टैंड में तैनात थे। घटनास्थल बस स्टैंड से कुछ ही मीटर की दूरी पर था। हंगामा सुनकर वे भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। दमकल की टीम के पहुंचने तक स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here