MR submerged in Narmada river in Narmadapuram | नर्मदापुरम में नर्मदा नदी में डूबा एमआर: इटारसी से दोस्तों के साथ नहाने आया था; हर्बल पार्क घाट पर रेस्क्यू जारी – narmadapuram (hoshangabad) News

रात में इमरजेंसी टॉर्च जलाकर युवक का रेस्क्यू चला था।
नर्मदापुरम में होली के दूसरे दिन दोस्तों के साथ नहाने आया एक युवक नर्मदा नदी में डूब गया। पुरानी इटारसी निवासी युवक अभिनेष शुक्ला, प्राइवेट कंपनी में एमआर था। वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार शाम हर्बल पार्क घाट नहाने आया था।
.
नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। युवक के साथियों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। बाद में सूचना मिलने पर इटारसी से परिजन, होम गार्ड और पुलिस का अमला भी हर्बल घाट पहुंच गया। होमगार्ड के अमले ने रात 10 बजे तक सर्चिंग अभियान चलाया। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह 6 बजे से फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है।
होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि रात 10 बजे तक लापता युवक की तलाश की गई। अंधेरा और बहाव हाेने की वजह से अभियान रोक दिया गया। अब रविवार सुबह से दोबारा उसकी तलाशी के लिए रेस्क्यू शुरू किया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अभिनेष शुक्ला (38) पुरानी इटारसी का निवासी है। जो दोस्तों के साथ नहाने आया था। अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
परिजन को कोई घटना होने की आशंका
जिन दोस्तों के साथ में अभिनेष शुक्ला हर्बल पार्क घाट आया था। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, उन्होंने बताया कि हम इटारसी में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद नहाने के लिए हर्बल पार्क घाट आएं थे। नहाने के दौरान अभिनेष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
वहीं परिजनों ने आराेप लगाया कि उनका बेटा डूबा नहीं, उसके साथ कोई घटना हुई है। जिसे लेकर रात 11.30 बजे परिजन कोतवाली थाना भी पहुंचे थे। उनका कहना है कि इटारसी में एक ढाबे पर चारों खाना खाते भी दिख रहे, फिर फोर व्हीलर से नर्मदापुरम आएं और नर्मदापुरम के एक ओर युवक के साथ वे घाट पहुंचे।
जब वो डूब रहा था तो साथी दोस्तों ने होमगार्ड या पुलिस को तत्काल क्यों नहीं बताया। देरी से सूचना दी। अगर समय पर बता देते तो अभिनेष को ढूंढने का कार्य जल्दी चालू हो जाता।
Source link