छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने मूंगफली चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 हजार रुपए की मूंगफली जब्त की गई है। एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के अनुसार, 2024 में वर्ष 2024 में थाना नौगांव में फरियादी निवासी नौगांव के मानपुरा कृषि फार्म हाउस से मूंगफली चोरी संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की गई। संदेहियों से पूछताछ की गई। कृषि फार्म हाउस से मूंगफली चोरी करने वाले 4 आरोपी राजा खान पिता चुन्ना खान निवासी कसाई मण्डी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर, अरुणेन्द्र उर्फ प्रसन्न पिता भूलेन्द्र सिंह निवासी अरविन्द आश्रम के पास नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर, रोहित रैकवार पिता शिवचरण पाठक निवासी न्यू कॉलोनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर, अपराधी भूपेन्द्र सिंह बुन्देला पिता पूरन सिंह बुन्देला निवासी गौना करौला थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ हाल परम कॉलोनी / बजरंग कॉलोनी नौगांव को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के पास से चार बोरी मूंगफली से भरी जप्त की गई। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव, निरीक्षक सतीश सिंह, उनि अजय शाक्य, सउनि रामकुमार मिश्रा, प्रआर मनीष, राजकुमार, आरक्षक जितेन्द्र, कमल सिंह, अरविन्द, गौरव, आशाराम, राजकुमार की भूमिका रही।



