मध्यप्रदेश

The religious assembly of saints will be held in Gohad and Pawai | गोहद और पावई में संतों की होगी धर्मसभा: हाईवे-719 निर्माण की मांग को लेकर 10 अप्रैल से अखंड आंदोलन की तैयारी – Bhind News


बैठक में मौजूद संत व क्षेत्रीय ग्रामीण जन।

भिंड जिले में हाईवे-719 के सिक्सलेन निर्माण को लेकर संत समाज ने आंदोलन तेज कर दिया है। इस सिलसिले में रविवार को गोहद और सोमवार को पावई माता मंदिर में धर्मसभा आयोजित होगी। संत समाज के जिलाध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या ब

.

शुक्रवार को अजनौधा गांव में हुई बैठक में संतों और सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की। कालीदास महाराज ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान नहीं देंगे, तो 10 अप्रैल से अखंड आंदोलन शुरू किया जाएगा। संतों के साथ समाजसेवी भी इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे और तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक हाईवे का विस्तार शुरू नहीं हो जाता।

समाजसेवी एवं रिटायर्ड फौजी सुनील शर्मा ने बताया कि संतजन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं। रविवार को गोहद के रामजानकी मंदिर में संतों की सभा होगी, जिसमें क्षेत्रीय संत और स्थानीय लोग भाग लेंगे। सोमवार को पावई माता मंदिर में एक और बड़ी धर्मसभा होगी, जिसमें 20 से अधिक गांवों के लोग शामिल होंगे। इस दौरान संत समाज के कई प्रमुख संत उपस्थित रहेंगे, जिनमें कालीदास महाराज, कमलदास महाराज टीकरी, महंत रामदास महाराज (दंदरौआ धाम), हरिनिवास अवधूत महाराज (चिलौंगा) और अन्य संतगण शामिल रहेंगे।

संतों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हाईवे-719 के निर्माण की मांग सरकार तक प्रभावी तरीके से पहुंच सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!