देश/विदेश

जब तक ट्रंप सम्मान न दें, तब तक मुलाकात नामुमकिन! कनाडा के नए PM मार्क कार्नी की दहाड़

Last Updated:

Canada New PM Mark Carney: मार्क कार्नी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. कार्ना ने कहा कि वह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से केवल तभी मिलेंगे जब “कनाडा की संप्र…और पढ़ें

नए कनाडाई PM मार्क कार्नी ने कहा, जब तक सम्मान नहीं, तब तक ट्रंप से नहीं मिलेगी नजर!

हाइलाइट्स

  • मार्क कार्नी ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
  • कार्नी ने ट्रंप से मिलने के लिए कनाडा की संप्रभुता का सम्मान जरूरी बताया.
  • कार्नी की सरकार अल्पमत में, जल्द चुनाव की संभावना.

ओटावा: मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली, जिन्होंने लगभग एक दशक तक सत्ता संभालने के बाद औपचारिक रूप से पद से इस्तीफा दे दिया. गवर्नर जनरल मैरी साइमन की मौजूदगी में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में कार्नी ने अंग्रेजी और फ्रेंच, दोनों भाषाओं में शपथ ली. खास बात यह है कि कार्नी कनाडा के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका बड़ा राजनीतिक अनुभव नहीं है. प्रधानमंत्री बनते ही कार्नी ने अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने अमेरिका के साथ संबंधों को प्राथमिकता देते हुए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री बनाया और फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया.

ट्रंप से सीधा टकराव!

मार्क कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कनाडा अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ तब तक बनाए रखेगा जब तक अमेरिका कनाडा के साथ उचित व्यवहार नहीं करता. उन्होंने ट्रंप के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें अमेरिका द्वारा कनाडा पर नियंत्रण की बात कही गई थी. कार्नी ने साफ किया, “जब तक कनाडा की संप्रभुता का सम्मान नहीं किया जाता, मैं ट्रंप से मुलाकात नहीं करूंगा.”




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!