Bank FD : क्या पुरानी एफडी तोड़कर फिर से डिपॉजिट कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज? जानिए नफा-नुकसान का पूरा गणित

हाइलाइट्स
एफडी भारत में पसंदीदा निवेश विकल्पों में से एक है.
एफडी की ब्याज दरें इस साल बढ़ चुकी हैं.
रेपो रेट में वृद्धि होने से एफडी की ब्याज दरें बढ़ी हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2022 में रेपो रेट (Rapo Rate) में भारी बढ़ोतरी की है. रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में वृद्धि का असर यह हुआ है कि पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन महंगे हो गए हैं. रेपो रेट में बढ़ोतरी का फायदा उन लोगों को हुआ है, जो बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) कराते हैं. बैंकों ने रेपो रेट बढ़ने के बाद एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. केंद्रीय बैंक ने पिछले 7 महीनों में ब्याज दरों में 2.25% तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, बैंकों ने रेपो रेट के अनुपात में तो एफडी का ब्याज (FD Rate Hike) नहीं बढ़ाया है. लेकिन, फिर भी ब्याज में ठीक ठाक वृद्धि की है. इस साल मई महीने में SBI जहां 1 साल की एफडी पर 5.10-5.20% तक ब्याज देता, अब ये बढ़कर 6% तक पर पहुंच चुका है.
ज्यादातर ग्राहक फिक्स्ड रेट डिपॉजिट (FD) को ही प्राथमिकता देते हैं. इस कारण जो ग्राहक बैंकों के एफडी का ब्याज बढ़ाने से पहले एफडी करा चुके हैं, उनको बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा बैंक नहीं देते. फिक्स्ड रेट एफडी की ब्याज दरें उसकी मैच्योरिटी अवधि तक निर्धारित होती है. अगर बैंक ब्याज बढ़ाते हैं तो इसका फायदा केवल नई एफडी कराने पर या फिर एफडी रिन्यू कराने पर ही होता है. अब एफडी के ब्याज रेट बढ़ने पर सवाल उठता है कि ज्यादा ब्याज पाने को क्या पुरानी फिक्स्ड रेट एफडी को तुड़वाकर नई एफडी करा लेनी चाहिए? क्या इससे आपको फायदा मिलेगा? इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं है. लेकिन, अगर आप कुछ बातों पर गौर करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि एफडी तुड़वाने से आपको फायदा होगा या नुकसान.
ये भी पढ़ें- एसबीआई ग्राहकों को झटका! होम, ऑटो सहित सभी लोन महंगे, अब कितनी बढ़ गई आपकी ईएमआई
चल रही एफडी की मैच्योरिटी
सबसे पहले तो ये जरूर चेक कीजिए की आपकी एफडी (FD Maturity ) कब मैच्योर हो रही है. अगर आपकी एफडी अगले 6 महीनों में मैच्योर हो रही है तो चल रही एफडी तोड़कर फिर से दूसरी एफडी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद विकल्प नहीं होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि एफडी पर ब्याज सालाना आधार पर जोड़ा जाता है.
पेनल्टी पर करें गौर
आपको यह भी जरूर देखना चाहिए की मैच्योरिटी से पहले अपनी एफडी तोड़ने पर आपको कितनी पेनल्टी देनी होगी. अधिकतर बैंक ये पेनल्टी 0.50-1% की दर से लेते हैं. मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर बैंक पेनल्टी के तहत ब्याज घटाकर ही आपको कुल रकम देंगे. इससे आपको घाटा हो सकता है.
कितना मिलेगा ब्याज?
एफडी तुड़वाने से पहले यह भी देखना होगा कि समय से पहले पैसा निकालने पर आपके पास दोबारा निवेश के क्या विकल्प होंगे. क्या इन विकल्प में इतना अतिरिक्त ब्याज मिल जाएगा, जो मौजूदा एफडी दरों और पेनाल्टी से ज्यादा हो. अगर ऐसा नहीं होता है तो एफडी नहीं तुड़वानी चाहिए.
टैक्स पर भी दें ध्यान
एफडी डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज इनकम टैक्स के दायरे में आता है. नेट यील्ड कैलकुलेट करते समय आपको इस पर लगने वाले टैक्स का मूल्यांकन कर लेना चाहिए. मान लीजिए कि अगर आप 30% टैक्स स्लैब में आते हैं तो आपको एफडी पर टैक्स भी इसी हिसाब से देना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Banking, Business news, Business news in hindi, Earn money, FD Rates, Personal finance
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:46 IST
Source link