अडानी विल्मर प्लांट से 2150 कार्टन फॉर्च्यून तेल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा हुआ है। नीमच पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक टाटा मैजिक, मारुति स्विफ्ट कार, दो ट्रेलर, 760 लीटर फॉर्च्यून तेल और 5 लाख 31 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
Trending Videos
3 अक्टूबर को महावीर यादव ने थाना नीमच सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह महावीर रोड लाइन्स के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। अडानी विल्मर लिमिटेड से तेल भेजने के लिए ब्लैकबक ऐप के माध्यम से एक ट्रेलर बुक किया गया था। 29 सितंबर को 2150 कार्टन तेल ट्रेलर में लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया, लेकिन ड्राइवर वाहन लेकर गायब हो गया। पुलिस को ट्रक के जयपुर जाने की जानकारी मिली। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि फैक्ट्रियों से माल लोड कर चोरी करने की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया। इस मामले को सुलझाने के लिए नीमच सिटी थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।